गुरुग्राम: लॉकडाउन के बीच देशभर में पुलिस के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं पर पुलिस का सख्ती वाला रूप दिख रहा है तो कहीं पर ये खाना बनाते और बांटते हुए देखे जा सकते हैं. गुरुग्राम में पुलिस का मानवीय रूप सामने आया. लॉकडाउन में पुलिस ने एक पांच साल के बच्चे के लिए केक का इंतजाम किया.
दरअसल डीएलएफ फेज-2 में रहने वाले 5 साल के बच्चे को अपना जन्मदिन मनाना था. लेकिन लॉकडाउन के चलते परिवार उसके लिए केक और पार्टी का इंतजाम नहीं कर पा रहे थे. जिसकी वजह से बच्चा परेशान था.
इस दौरान बच्चे के पिता ने डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर याकूब खान को फोन किया. उन्होंने एसएचओ को सारी बात बताई तो उन्होंने थोड़ा सा समय देने को कहा. लेकिन एसएचओ खुद लॉकडाउन की ड्यूटी के कारण व्यस्त थे. उन्होंने थाने में फोन कर बच्चे की जानकारी देते कहा कि इस बच्चे के जन्मदिन के लिए केक का इंतजाम कर वहां पहुंचाया जाए.
इसके बाद खुद पुलिस के दो राइडर और एक गाड़ी में सवार होकर डीएलएफ फेज-2 के आकाशमीन मार्ग स्थित मकान नंबर- 113 पर पहुंचे और 5 वर्ष के बच्चे स्वबीर सिंह गांधी का नाम माइक अनाउंस करते हुए परिवार के लोगों को बुलाया.
परिजन जब नीचे पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने स्वबीर का नाम लेते हुए बर्थडे की बधाई माइक पर दी. ये सब देख परिवार व बच्चा बेहद खुश हुए और उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया. पुलिस द्वारा बच्चे का बर्थडे मनाने के इस अंदाज की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार बढ़ा सकती है टेस्ट सेंटर्स की संख्या