गुरुग्राम: गुरुग्राम के मानेसर इलाके में लगी भीषण आग पर अभी भी काबू नहीं पाया गया है. सोमवार रात लगी ये आग करीब 3 से 5 किलोमीटर इलाके में फैली है. आग को बुझाने के लिए कई जिलों की दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर हैं लेकिन पूरी तरह नियंत्रण अभी भी नहीं पाया जा सका. आग में झुलसने से 1 महिला की मौत हो चुकी है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में आग ने ऐसा तांडव मचाया कि करीब 25 एकड़ में फैले कबाड़ और झुग्गियों को जलाकर राख कर दिया. रात करीब 11 बजे लगी आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवाओं के साथ आग की लपटें और धुएं के गुबार से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने के लिए 50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी भयंकर थी की घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका. आईएमटी मानेसर के सेक्टर-6 में खाली पड़े इस इलाके में करीब 25 एकड़ में कबाड़ के गोदाम हैं. यही नहीं इसके आसपास सैकड़ों झुग्गियां भी बनी हुई थी जो इस आग की चपेट में आकर राख हो गई हैं.
भीषण आग ने न केवल कबाड़ और झुग्गियों को अपनी आगोश में लिया बल्कि वहां खड़े दर्जनों वाहनों को भी जलाकर राख कर दिया. तेज हवाओं के बीच आग इतनी तेजी से फैली कि वहां रह रहे लोग अपनी जान बचाकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकले. इस भीषण आग में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिसमे 2 लोगों की हालत गंभीर है. आसपास के लोगों की मानें तो तेज हवाओं के चलते यह आग पूरे इलाके में फैल गई. आसपास के गांव के लोगों ने इस आग में फंसे लोगों की मदद की और उन्हें बाहर निकाला. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तेज हवाओं के साथ आग की लपटें आगे बढ़ती चली गई और आग पर काबू नहीं पाया गया.
पुलिस के जवान और दमकल कर्मियों ने आग की लपटों को देखते हुए आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया है. दरअसल सेक्टर 6 के इस खाली पड़े एरिया के आसपास पूरा औद्योगिक क्षेत्र है. आग और आगे ना फैले इसको ध्यान में रखते हुए दमकल कर्मियों की तरफ से आसपास के इलाकों को खाली कराकर वहां पानी का छिड़काव किया गया है. क्योंकि तेज हवाओं के साथ आग की लपटें लगातार आगे बढ़ रही थी. रात करीब 14 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. गुरुग्राम ही नहीं बल्कि रेवाड़ी से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है. इसके अलावा दर्जनों की संख्या में मौके पर एंबुलेंस और बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और आला अधिकारी मौजूद हैं.
इस अग्निकांड में झुग्गियों के अलावा दर्जनों वाहन और शराब का एक ठेका भी जलकर राख हो गया. इस घटना में घायल लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
दमकल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालरा ने बताया कि रात में दस बजे करीब सूचना मिली कि सेक्टर 6 के पास मानेसर के पास आग लगी है. आग की सूचना मिलते ही नजदीक के पास से हमने फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेज दी. मौके पर जाकर देखा कि आग काफी ज्यादा करीब 25-30 एकड़ में फैली थी. इसके बाद तुरंत आस-पास के स्टेशनों से गाड़ियां मंगाई. हवा चलने से आग नियंत्रण से बाहर हो रही थी. जिसके बाद और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगानी पड़ी. आग से तीन मौत की सूचना मिली है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: मानेसर में लगी भयंकर आग में कई झुग्गियां जलकर राख, एक महिला की मौत, कई घायल