गुरुग्राम: जहां प्याज के बढ़े दामों ने लोगों के आंसू निकाल दिए. वहीं लहसुन का भाव भी उछाल मार रहा है. प्याज जहां सौ रुपये किलो को पार कर रहा है. वहीं अब लहसुन के रेट भी दो सौ के पार हो गए हैं. जिससे गृहणियों की रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है.
सब्जियों के दामों में रोजाना आ रहा उछाल
वहीं बात अगर बाकी हरी सब्जियों की करें तो उनमें भी रोज उछाल आ रहा है. जिससे सब्जी विक्रेताओं की दुकानदारी भी चौपट हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि लोग सब्जी खरीदने तो जरूर आते हैं. लेकिन दाम सुनते ही उल्टे पांव घर लौट जाते हैं.
लोगों के लिए सीजनल सब्जी खाना हुआ महंगा
अब आम लोगों का प्याज लहसुन के साथ-साथ अब सीजनल सब्जी खाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि महंगाई को कम करने के लिए सरकार आखिर कब जागेगी.
ये भी पढ़ें: सिरसा में रैन बसेरों पर लटके ताले, ठिठुरती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब
प्याज भी हुआ महंगा
देश में प्याज के दाम भी आसमान छू रहे हैं. प्याज के दाम अब 100 रुपये किलो भी पार कर गये हैं. जिसके बाद बढ़ती महंगाई को लेकर देशभर में आक्रोश है. प्याज के बढ़ते दामों का मुद्दा तो संसद में भी उठा था. इस पर काफी बहस भी हुई थी और विपक्ष ने इस पर सरकार को काफी घेरा भी था.
दूसरा सबसे बड़ा प्याज उत्पादक देश है भारत
भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा प्याज उत्पादक देश है. इसके बावजूद देश में प्याज के दाम इतने बढ़ गए हैं. इसके लिए जमाखोरी सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि प्याज के दाम इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि सरकार ने प्याज का निर्यात ज्यादा कर दिया है.