गुरुग्राम: जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने सोती हुई दस वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि उसी कमरे में सो रहे 12 वर्षीय बेटे को पिता ने जिंदा छोड़ दिया. इस घटना के बाद बेटा सुबह साढ़े तीन बजे उठा और घटना को देखकर अपनी मां को फोन किया.
इसके बाद मां मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी. ये घटना 19 जनवरी तड़के हुई थी और बेटी की हत्या का खुलासा 21 जनवरी को आई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुआ. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ बुधवार को सेक्टर-37 थाने में हत्या का मामला दर्ज किया.
दरअसल मूलरूप से नेपाल की रहने वाली अमृता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2007 में मोती लाल से हुई थी. उसका पति शराब पीने का आदी था और कोई काम नहीं करता था. पति उसके साथ मारपीट भी करता था जिससे वह काफी परेशान रहती थी.
ये भी पढ़ें- दहेज प्रताड़ना और महिला की मर्जी के खिलाफ यौन संबंध बनाने के आरोप में पति गिरफ्तार
ऐसे में तीन साल पहले वह पति और दोनों बच्चों को छोड़कर सरहौल गांव में अकेले रहने लग गई. उसने एक निजी कंपनी में काम करना शुरू कर दिया. 19 जनवरी को तड़के साढ़े तीन बजे 12 वर्षीय बेटे सचिन का फोन आया. बेटे ने घटना के बारे में बताया और वो मौके पर पहुंची. मौके पर हालात देखकर पुलिस को सूचना दी.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने मनमुटाव और रंजिश में 10 वर्षीय बेटी खुशी की हत्या कर दी, उसके बाद खुद आत्महत्या की. वहीं सेक्टर-37 थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पिता ने खुद आत्महत्या भी की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बच्ची की गला घोंटकर हत्या की पुष्टि की है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- करनाल पुलिस ने दो बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, तीन चोरी की बाइक बरामद