ETV Bharat / city

गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैरों में लगी गोली - गुरुग्राम पुलिस बदमाश मुठभेड़

गुरुग्राम क्राइम की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. ये मुठभेड़ देर रात भोंडसी क्राइम नाके के पास रिठौज मार्ग पर हुई है. इस दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. इसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. पकड़े गए बदमाश कई राज्यों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

encounter-between-police-and-gangster-in-gurugram
encounter-between-police-and-gangster-in-gurugram
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 4:05 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी का भोंडसी इलाका देर रात गोलियों की आवाज से गूंज उठा. दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कार्पियो में सवार हो कर बदमाश गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंच रहे हैं. इस पर गुरुग्राम की सीआईए सेक्टर-39 ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया.

देर रात भोंडसी के पास बदमाशों और पुलिस का सामना हो गया. पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इसके जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां दाग दी. पहले पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को पंचर किया. बावजूद इसके बदमाश गाड़ी को भगाते रहे.

गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो पकड़े गए

पुलिस भी उनके पीछे लगी रही. इस बीच बदमाशों की गाड़ी भोंडसी के पास एक पत्थर से टकरा के अनियंत्रित हो गई. इसी बीच पुलिस ने बदमाशों को ललकारा, लेकिन बदमाशो ने गोलियां दागनी बंद नहीं की. दोनों तरफ से हो रही फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गया. इसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई.

इस मुठभेड़ में तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. एसीपी क्राइम की माने तो मुठभेड़ में घायल बदमाश राजिस्थान का इनामी बदमाश संदीप व हरियाणा के दादरी के सुनील उर्फ सोनू है. इन दोनों पर कई मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें- कालिंदी कुंज: सब्जी विक्रेता से लूट करने वाले दो गिरफ्तार

पुलिस इनके ठीक होने के बाद इनके फरार साथियों के बारे में पूछताछ करेगी. मुठभेड़ के बाद काबू किए गए बदमाशों से पुलिस को गुरुग्राम में कई मामले सुलझने की उम्मीद है. इन बदमाशों ने राजस्थान और पंजाब में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

गुरुग्राम: साइबर सिटी का भोंडसी इलाका देर रात गोलियों की आवाज से गूंज उठा. दरअसल गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कार्पियो में सवार हो कर बदमाश गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंच रहे हैं. इस पर गुरुग्राम की सीआईए सेक्टर-39 ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया.

देर रात भोंडसी के पास बदमाशों और पुलिस का सामना हो गया. पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. इसके जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां दाग दी. पहले पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को पंचर किया. बावजूद इसके बदमाश गाड़ी को भगाते रहे.

गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो पकड़े गए

पुलिस भी उनके पीछे लगी रही. इस बीच बदमाशों की गाड़ी भोंडसी के पास एक पत्थर से टकरा के अनियंत्रित हो गई. इसी बीच पुलिस ने बदमाशों को ललकारा, लेकिन बदमाशो ने गोलियां दागनी बंद नहीं की. दोनों तरफ से हो रही फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गया. इसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई.

इस मुठभेड़ में तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. एसीपी क्राइम की माने तो मुठभेड़ में घायल बदमाश राजिस्थान का इनामी बदमाश संदीप व हरियाणा के दादरी के सुनील उर्फ सोनू है. इन दोनों पर कई मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें- कालिंदी कुंज: सब्जी विक्रेता से लूट करने वाले दो गिरफ्तार

पुलिस इनके ठीक होने के बाद इनके फरार साथियों के बारे में पूछताछ करेगी. मुठभेड़ के बाद काबू किए गए बदमाशों से पुलिस को गुरुग्राम में कई मामले सुलझने की उम्मीद है. इन बदमाशों ने राजस्थान और पंजाब में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.