गुरुग्राम: साइबर सिटी में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'घोटाले करने वालों को दी गई क्लिन चीट'
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता का ध्यान भटकाने का काम किया है. इस सरकार में विकास तो दिखा है लेकिन सिर्फ कागजों पर दिखा है. कुमारी सैलजा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने झूठ और धोखे का सहारा लिया है. बीजेपी सरकार ने अपने सरकारी तंत्रों का दुरूपयोग करती है. जिन लोगों ने घोटाले किए हैं उन्हें क्लिन चीट दे दी गई.
- ये भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व इनेलो नेता अशोक अरोड़ा और विधायक जेपी, यहां देखें कांग्रेस की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस
'एक होकर लड़ेंगे चुनाव'
वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एकजुटता के सवाल पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि हम सब पहले भी एक होकर चुनाव लड़े थे और आगे भी लड़ेंगे. कार्यकर्ता होने के नाते अगर कोई भी नाराजगी है तो वो हर जगह होती है. हम उसे मनाते भी हैं.
'मनोहर सरकार पूरी तरह विफल'
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार पूरी तरह विफल है. इस सरकार ने काम बनाया नहीं बल्कि बने हुए कामों को बिगाड़ कर रख दिया. प्रदेश में लूट, हत्या, दुष्कर्म, फिरौती जैसे मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.
'बीजेपी सरकार कुछ बना नहीं सकती'
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मनोहरलाल सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. जितने भी कार्य किए गए हैं, सभी में घोटाला किया गया है. वहीं रैपिड मेट्रो पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार कुछ बना नहीं सकती है, बने को बिगाड़ सकती है.