ETV Bharat / city

पीएम मोदी के जन्मदिन पर हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तले पकौड़े - गुरुग्राम में बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन

गुरुग्राम में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पकौड़े तले. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए कहा कि मोदी सरकार में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है.

Congress protest in Gurugram
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम का जन्मदिन
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 10:37 PM IST

गुरुग्राम: पूरे देश में जहां भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मना रही है तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पकौड़े तलकर महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तलकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेसियों ने सैकड़ों युवाओं के साथ रेहड़ी पर पकौड़े तलकर अनोखे तरीके से (Congress workers celebrated PM modi birthday) मनाया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में तेजी से बेरोजगारी दर बढ़ रही है, जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक आज पूरे देश में भाजपा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस का पखवाड़ा मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. मौजूदा सरकार जब भी रोजगार की बात सामने आती है तो युवाओं को पकोड़े तलने की नसीहत देती है. देश में आज ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई है कि पढ़े-लिखे युवा आज बेरोजगार बैठे हैं जो सचमुच पकोड़े तलने को ही मजबूर (Congress protest in Gurugram) हो रहे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम का जन्मदिन

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आक्रोश (protest on unemployment in Gurugram) फैल रहा है. इस सरकार में शिक्षा इतनी महंगी हो चुकी है कि लोग अपनी जमीन बेचकर शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर हो रहे हैं. लोग रात दिन मेहनत करके खून पसीने की कमाई एकजुट करके अपने बच्चों को शिक्षा दिलाते हैं, जिसके बाद सभी अभिभावक यह सोचते हैं कि शिक्षित होने के बाद उनके बच्चे बड़ी-बड़ी कंपनियों में सरकारी संस्थानों में नौकरी प्राप्त करेंगे. उनके दिन अच्छे होंगे लेकिन इस सरकार ने सपने तो खूब दिखाएं पर पूरे एक भी नहीं किए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब देश का युवा भाजपा सरकार को जान चुका है और 2024 में भाजपा चुनाव को वोट की चोट देगा. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में युवा अपनी वोट की चोट से बताएगा कि जिन युवाओं को लेकर पकोड़े तलने जैसे बयान दिए जाते हैं और उनको बेरोजगार बैठने को मजबूर किए जाते हैं उन युवाओं की असली ताकत क्या है.

गुरुग्राम: पूरे देश में जहां भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मना रही है तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पकौड़े तलकर महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तलकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेसियों ने सैकड़ों युवाओं के साथ रेहड़ी पर पकौड़े तलकर अनोखे तरीके से (Congress workers celebrated PM modi birthday) मनाया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में तेजी से बेरोजगारी दर बढ़ रही है, जिस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक आज पूरे देश में भाजपा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस का पखवाड़ा मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. मौजूदा सरकार जब भी रोजगार की बात सामने आती है तो युवाओं को पकोड़े तलने की नसीहत देती है. देश में आज ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई है कि पढ़े-लिखे युवा आज बेरोजगार बैठे हैं जो सचमुच पकोड़े तलने को ही मजबूर (Congress protest in Gurugram) हो रहे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम का जन्मदिन

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आक्रोश (protest on unemployment in Gurugram) फैल रहा है. इस सरकार में शिक्षा इतनी महंगी हो चुकी है कि लोग अपनी जमीन बेचकर शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर हो रहे हैं. लोग रात दिन मेहनत करके खून पसीने की कमाई एकजुट करके अपने बच्चों को शिक्षा दिलाते हैं, जिसके बाद सभी अभिभावक यह सोचते हैं कि शिक्षित होने के बाद उनके बच्चे बड़ी-बड़ी कंपनियों में सरकारी संस्थानों में नौकरी प्राप्त करेंगे. उनके दिन अच्छे होंगे लेकिन इस सरकार ने सपने तो खूब दिखाएं पर पूरे एक भी नहीं किए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब देश का युवा भाजपा सरकार को जान चुका है और 2024 में भाजपा चुनाव को वोट की चोट देगा. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में युवा अपनी वोट की चोट से बताएगा कि जिन युवाओं को लेकर पकोड़े तलने जैसे बयान दिए जाते हैं और उनको बेरोजगार बैठने को मजबूर किए जाते हैं उन युवाओं की असली ताकत क्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.