गुरुग्राम: एक तरफ चीन बॉर्डर पर भारत को आंख दिखा रहा है लेकिन दूसरी तरफ भारत ने उसकी बेटी की न सिर्फ हिफाजत की बल्कि उसे सकुशल वापस चीन भेजा. चीनी युवती भारत की तारीफ कर रही है. चीनी युवती बार-बार कह रही है कि मुझे दूसरा जीवन मिला है. भारत का वातावरण ही नहीं बल्कि यहां के लोग दिल के भी बहुत अच्छे हैं.
क्या है मामला?
चीन की नागरिक जैंग एक्सी चार महीने पहले भारत घूमने के लिए आई थी, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण युवती वापस नहीं जा पाई. घर नहीं जाने के कारण युवती का मानसिक संतुलन खराब हो गया. युवती अपने बारे में सब कुछ भूल गई और पागलों सा बर्ताव करने लगी.
आश्रम में हुआ इलाज
गुरुग्राम पुलिस को चीनी युवती संदिग्ध अवस्था में मिली तो उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन युवती को कुछ भी याद नहीं था. पुलिस युवती को 'द अर्थ सेवियर फाउंडेशन' के पास लेकर गई और यहां युवती का इलाज किया गया. इलाज के दौरान युवती ने आश्रम की पहली मंजिल से छलांग लगा दी. जिसके बाद पुलिस की मदद से इसे वापस फिर आश्रम लाया गया. जहां काफी समय तक युवती की हालत में कोई सुधार नहीं आया. सुरक्षा में लगाई गई महिला पुलिस को भी इसने घायल कर दिया, लेकिन आश्रम की तरफ से युवती का इलाज किया गया और इसकी हालत में काफी सुधार भी हुआ. जिसके बाद इसने अपने बारे में जानकारी दी.
चीनी दूतावास से बना पासपोर्ट
ठीक होने के बाद 'द अर्थ सेवियर फाउंडेशन' को युवती ने अपने बारे में बताया. उसी आधार पर इसे चीनी दूतावास ले जाया गया. वहां पता चला कि युवती चीन के एक उद्योगपति की बेटी है. जो चार महीने पहले भारत घुमने आई थी. दूतावास में युवती की परिवार से बात कराई गई तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. दूतावास के माध्यम से ही इस युवती का पासपोर्ट बनवाया गया और सोमवार इसे गुरुग्राम के आश्रम से एयरपोर्ट लेकर जाया गया. जहां से इसकी वतन वापसी एक स्पेशल फ्लाइट से हुई.
भारत वापस जरूर आउंगी
'द अर्थ सेवियर फाउंडेशन' के सदस्यों के साथ ये युवती इतनी घुलमिल गई कि इसे एयरपोर्ट छोड़ने भी बड़ी संख्या में फाउंडेशन के सदस्य आए और ये युवती बार-बार कह रही है कि मुझे दूसरा जीवन मिला है. भारत का वातावरण ही नहीं बल्कि यहां के लोगों के दिल भी बहुत अच्छे हैं. उसने कहा कि वो भारत वापस जरूर आएगी.
ये भी पढ़ें- PUBG बदलेगा नियम! हरियाणा-पंजाब हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कंपनी ने दी जानकारी