ETV Bharat / city

बॉर्डर सील करने की गुरुग्राम पुलिस को नहीं दी गई जानकारी, दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल - गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर ट्रैफिक जाम

गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर आज 7 से 8 घंटे तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा. ये जाम दिल्ली पुलिस द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए बॉर्डर सील करने के कारण लगा था. वहीं गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि अगर दिल्ली पुलिस ने समय रहते बॉर्डर सील करने की जानकारी दी होती तो इतना लंबा जाम नहीं लगता.

traffic jam in gurugram
traffic jam in gurugram
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:20 PM IST

गुरुग्राम: ऐसी भी कैसी व्यवस्था की गुरुग्राम पुलिस तक को बॉर्डर सील की जानकारी देना मुनासिब तक नहीं समझा दिल्ली पुलिस ने. आज सुबह लगे 7 से 8 घंटे के जाम की जानकारी गुरुग्राम पुलिस को सुबह काफी देरी से मिली और तब तक जाम गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर से होता हुआ राजीव चौक और खेड़की दौला तक जा पहुंचा.

इस मामले पर डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गर्ग ने बताया कि सुबह या देर रात तक दिल्ली पुलिस ने कोई भी इनपुट बॉर्डर सील को लेकर या बैरिकेडिंग को लेकर सांझा नहीं की थी जिसके चलते गुरुग्राम में हालात 12 बजते-बजते बेकाबू हो गए थे.

गुरुग्राम में बॉर्डर सील करने के कारण लगे जाम को लेकर दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल.

ये भी पढ़ें:- फसल बीमा योजना धरातल पर हुई फेल, किसानों को नहीं मिल रहा मुआवजा

हालांकि समय रहते गुरुग्राम पुलिस ने पंचगाव इलाके से ट्रैफिक को डायवर्ट करना शुरू कर दिया था. सूचना मिलते ही खेड़की दौला टोल, हीरो होंडा चौक, एमजी रोड जैसे इलाको में लाऊड स्पीकर्स के माध्यम से वाहन चालकों से दिल्ली न जाने की सूचनाएं भी सांझा की गई जिसके बाद जाम का दायरा सिमट कर इफको चौक तक आ गया था.

हालांकि 7 से 8 घंटे तक लगे रहे लंबे जाम को शाम 4 बजते-बजते दिल्ली पुलिस ने बैरिगेटिंग हटा खोल दिया लेकिन तब तक 7 से 8 घंटे बीत चुके थे लेकिन इस मामले में बड़ा सवाल ये भी है कि क्यों दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर सीलिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी सांझा तक नहीं की. ऐसे तमाम बड़े सवाल हैं जिनका जवाब दिल्ली पुलिस को देना अभी बाकी है.

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं इस वजह से गुरुग्राम में 4-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सुबह से साइबर सिटी में दिल्ली बॉर्डर से लेकर गुरुग्राम के रास्तों पर भारी जाम है. भारत बंद को लेकर एहतिहातन दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर सील कर दिया था. इस वजह से लंबा जाम लग गया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में CAA के विरोध में प्रदर्शन, गुरुग्राम में कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

गुरुग्राम: ऐसी भी कैसी व्यवस्था की गुरुग्राम पुलिस तक को बॉर्डर सील की जानकारी देना मुनासिब तक नहीं समझा दिल्ली पुलिस ने. आज सुबह लगे 7 से 8 घंटे के जाम की जानकारी गुरुग्राम पुलिस को सुबह काफी देरी से मिली और तब तक जाम गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर से होता हुआ राजीव चौक और खेड़की दौला तक जा पहुंचा.

इस मामले पर डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गर्ग ने बताया कि सुबह या देर रात तक दिल्ली पुलिस ने कोई भी इनपुट बॉर्डर सील को लेकर या बैरिकेडिंग को लेकर सांझा नहीं की थी जिसके चलते गुरुग्राम में हालात 12 बजते-बजते बेकाबू हो गए थे.

गुरुग्राम में बॉर्डर सील करने के कारण लगे जाम को लेकर दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल.

ये भी पढ़ें:- फसल बीमा योजना धरातल पर हुई फेल, किसानों को नहीं मिल रहा मुआवजा

हालांकि समय रहते गुरुग्राम पुलिस ने पंचगाव इलाके से ट्रैफिक को डायवर्ट करना शुरू कर दिया था. सूचना मिलते ही खेड़की दौला टोल, हीरो होंडा चौक, एमजी रोड जैसे इलाको में लाऊड स्पीकर्स के माध्यम से वाहन चालकों से दिल्ली न जाने की सूचनाएं भी सांझा की गई जिसके बाद जाम का दायरा सिमट कर इफको चौक तक आ गया था.

हालांकि 7 से 8 घंटे तक लगे रहे लंबे जाम को शाम 4 बजते-बजते दिल्ली पुलिस ने बैरिगेटिंग हटा खोल दिया लेकिन तब तक 7 से 8 घंटे बीत चुके थे लेकिन इस मामले में बड़ा सवाल ये भी है कि क्यों दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर सीलिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी सांझा तक नहीं की. ऐसे तमाम बड़े सवाल हैं जिनका जवाब दिल्ली पुलिस को देना अभी बाकी है.

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं इस वजह से गुरुग्राम में 4-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सुबह से साइबर सिटी में दिल्ली बॉर्डर से लेकर गुरुग्राम के रास्तों पर भारी जाम है. भारत बंद को लेकर एहतिहातन दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर सील कर दिया था. इस वजह से लंबा जाम लग गया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में CAA के विरोध में प्रदर्शन, गुरुग्राम में कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

Intro:दिल्ली पुलिस ने समय रहते नही दी बॉर्डर सील की जानकारी(डीसीपी ट्रैफिक,गुरुग्राम पुलिस)
सुबह काफी देर बाद मिली दिल्ली कंट्रोल रूम से सुरक्षा के मध्यानज़र बैरिगेटिंग की सूचना(डीसीपी ट्रैफिक,गुरुग्राम पुलिस)
गुरुग्राम पुलिस ने पंचगाव के पास केएमपीए,खेड़की दौला टोल और हीरो होंडा चौक से वाहनों को किया डायवर्ट
कई चौक चौराहों पर लाउडस्पीकर लगा वाहन चालकों को दिल्ली न जाने को लेकर की गई अनाउंसमेंट (डीसीपी ट्रैफिक,गुरुग्राम पुलिस)
दिल्ली गुरुग्राम पुलिस में बेहतर तालमेल न होने की स्थिति में लगा 7 से 8 घंटे का लंबा जामBody:ऐसी भी कैसी व्यवस्था की गुरुग्राम पुलिस तक को बॉर्डर सील तक कि जानकारी देना मुनासिब तक नही समझा दिल्ली पुलिस ने....जी हा आज सुबह से लगे 7 से 8 घंटे के जाम की जानकारी गुरुग्राम पुलिस को सुबह काफी देरी से मिली और तब तक जाम गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर से होता हुआ राजीव चौक और इसी अफरातफरी से खेड़की दौला तक जा पहुंचा......यही नही जिसको जो वैकल्पिक रास्ता मिला वो वही से दिल्ली जाने की जद्दोजहद करने में लग गया जिससे जहाँ एनएच 48 के साथ साथ दिल्ली जाने वाले तमाम रास्तो पर ओल्ड दिल्ली रोड़ पर भी काफी लंबा जाम लग गया.......

बाइट-:हिमांशु गर्ग(डीसीपी ट्रैफिक,गुरुग्राम पुलिस)

वही इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गर्ग की माने तो सुबह या देर रात तक दिल्ली पुलिस ने कोई भी इनपुट बॉर्डर सील को लेकर या बैरिगेटिंग को लेकर सांझा नही किया था जिसके चलते गुरुग्राम में हालात 12 बजते बजते बेकाबू हो गए थे........हालांकि समय रहते गुरुग्राम पुलिस ने पंचगाव इलाके जहाँ की कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे है ट्रैफिक को वही से डायवर्ट करना शुरू कर दिया था.......सूचना मिलते ही खेड़की दौला टोल,हीरो होंडा चौक,एमजीरोड जैसे इलाको में लाऊड स्पीकर्स के माध्यम से वाहन चालकों से दिल्ली न जाने की सूचनाएं भी सांझा की गई......जिसके बाद जाम का दायरा सिमट कर इफको चौक तक आ गया था........

बाइट-:हिमांशु गर्ग(डीसीपी ट्रैफिक,गुरुग्राम पुलिसConclusion:हालांकि 7 से 8 घंटे तक लगे रहे लंबे जाम को शाम 4 बजते बजते दिल्ली पुलिस ने बैरिगेटिंग हटा खोल दिया लेकिन तब तक 7 से 8 घण्टे बीत चुके थे.....लेकिन इस मामले में बड़ा सवाल यह भी की क्यो दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर सीलिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी न तो सोश्यल मीडिया या न्यूज़ चैनलों के माध्यम से सांझा तक नही की ...क्यो गुरुग्राम पुलिस को इस मेहत्वपूर्ण और गंभीर जानकारी तक से महरूम रख्खा गया....ऐसे तमाम बड़े सवाल है जिनका जवाब दिल्ली पुलिस को देना अभी बाकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.