गुरुग्राम: सोहना के नागरिक अस्पताल में आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आशा वर्करों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान भी उन्हें तीन माह से सैलरी नहीं दी गई है. जिसको लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे 9 अगस्त से जेल भरो आंदोलन करेंगी.
आशा वर्करों की ब्लाक प्रधान सुनीता ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना काल में आशा वर्करों के लिए तीन माह तक दो गुना वेतन देने की की घोषणा की गई थी, लेकिन किसी को भी दो गुना वेतन नहीं दिया गया. साथ ही आशाओं की तीन माह की सैलरी भी नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें: Birthday Special: हरियाणा की वो पर्वतारोही जिसके साहस के आगे छोटी हैं विश्व की ऊंची चोटियां
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आशाओं को दिए जाने वाला इनसेंटिव भी काट लिया गया है. जिसके चलते उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. आशा वर्करों की ब्लाक प्रधान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो वे 9 अगस्त को जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगी.