गुरुग्राम: प्रदेश के सभी स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट पर रखा है. ऐसे में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं तो वहीं निजी अस्पतालों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर कोई भी कोरोना का संदिग्ध मरीज आता है तो उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाए और उसकी रिपोर्ट तुरंत प्रदेश सरकार को भेजी जाए.
वहीं बुधवार को इटली से एयरलिफ्ट कर 83 लोगों को मानेसर आर्मी कैंप में बने आइसोलेशन वार्ड में लाया गया है जहां सभी लोगों को 14 दिन के लिए रखा जाएगा. आर्मी के डॉक्टर की टीम 24 घंटे इन पर निगरानी रखेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं लेकिन इतिहास के तौर पर सभी लोगों को 14 दिन के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा और इन पर खास ध्यान भी होगा.
ये भी पढ़ेंः- राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए दो उम्मीदवार, कांग्रेस में खींचतान जारी
बता दें कि इससे पहले भी कोरोना का केंद्र रहे चीन के वुहान शहर से भारतीय छात्रों को रेस्क्यू कर इंडियन आर्मी गुरुग्राम के मानेसर में लेकर आई थी. वहीं कुछ दिन के बाद ही उनको घर वापस भेजा गया था. गुरुग्राम में बीते दिनों 2 निजी कंपनियों में काम करने वाले दो युवकों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
वहीं उन दोनों युवकों को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में इनके साथ काम करने वाले लोगों को भी 14 दिन के लिए घर पर बैठकर काम करने की हिदायत दी गई है. एतिहाद के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जहां 4 डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी.
ये भी पढ़ेंः- नूंह: पिनगवां पुलिस ने 11 जुआरियों से हजारों की नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए