गुरुग्राम: हरियाणा बोर्ड की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी है.
वहीं जिले में 68 केंद्र बनाए गए हैं और इन 68 केंद्रों पर 5930 विद्यार्थी दे रहे हैं 12वीं की परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. मंगलवार हरियाणा बोर्ड की 12वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है.
नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है. सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. तो वहीं बच्चों पर निगरानी रखने के लिए वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.
ऐसे में परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगा दी गई है. परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ किसी भी अज्ञात व्यक्ति को खड़ा होने की भी इजाजत नहीं है. जिन इलाकों में नकल होने की संभावना है.
उन इलाकों में पुलिस के साथ-साथ पुलिस की खुफिया टीम भी अपनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं परीक्षा के मद्देनजर सरकारी विभाग में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष : कमाल है कुरुक्षेत्र की ये छोरी, कहलाती है हॉकी की 'रानी'