गुरुग्राम: साइबर सिटी में पानी की सप्लाई करने वाले कारोबारियों को फोन कर पैसे मांगे जा रहे हैं और पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमंकी दी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में तोता गैंग के 6 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इन सभी आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित है.
बता दें कि बीते दिनों गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने एक कारोबारी पर हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए थे. एसीपी क्राइम की माने तो गैंग के सभी सदस्य पानी की सप्लाई पर एक छत्र राज कायम करना चाह रहे थे. तोता गैंग शहर में सप्लाई होने वाले पीने योग्य पानी पर कब्जा करना चाह रहा था. इसी के चलते बदमाशों ने बीते दिनों सेक्टर-10 में पानी सप्लाई करने वाले एक कारोबारी पर हमला किया था.
ये भी पढ़ें: संयुक्त किसान मोर्चा से निकाले जाने के बाद चढ़ूनी का हरियाणा में नया मोर्चा, खुद बने अध्यक्ष
तोता गैंग के इन सदस्यों पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मादक पदार्थ, अवैध हथियार रखने और लड़ाई झगड़े के 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को गुरुग्राम के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. तोता गैंग का सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा.