गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम से दर्ज किए गए हैं. वहीं, देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी यानि एनएसजी के कमांडो भी कोरोना के गिरफ्त में आ गए हैं. एनएसजी मानेसर में करीब 15 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिन्हें क्वारंटाइन कर उपचार किया जा रहा है.
कोरोना अब ज्यादातर रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि कोरोना को मात देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन की पूरी तरह से अनुपालना करें.
गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र यादव ने बताया कि 15 एनएसजी कमांडो कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा सदर बाजार के व्यापारी क्वारंटाइन होने के डर से अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवा रहे हैं. जिसके कारण सदर बाजार के कोरोना टेस्ट की संख्या अभी तक काफी कम रही है.
बता दें कि, गुरुवार तक गुरुग्राम जिले में कोरोना संक्रमित के कुल 11 हजार 443 मामले आ चुके हैं जिनमें 10 हजार 375 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. जिलें में अब तक 132 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 937 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी की जनविरोधी नीतियां और किसान विरोधी बयान खुद ही उसकी लुटिया डुबो देंगे: हुड्डा