ETV Bharat / city

Video: बारिश से बेहाल हरियाणा, फरीदाबाद में बीच सड़क डूबी डॉक्टर की कार, पुलिस ने बचाया - faridabad Doctor car submerged in rain water

भारी बारिश के चलते हरियाणा के कई शहरों का हाल बेहाल हो गया है. औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में भयानक जलभराव हो गया है. बारिश का आलम ये है कि सड़कें तालाब बन गई हैं. जलमग्न सड़कों पर गाड़ियां चलाना भी असंभव सा हो गया है. सड़क पर भारी जलभराव के बीच एक डॉक्टर की कार डूब गई. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला.

Rain in Faridabad
फरीदाबाद में जलभराव की समस्या
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 5:33 PM IST

फरीदाबाद: बीते गुरुवार से हो रही भारी बारिश (Rain in Faridabad) से जगह-जगह पानी भरने से फरीदाबाद में जलभराव की समस्या (Waterlogging problem in Faridabad) बनी हुई है. शहर के सभी चौक चौराहे पानी से लबालब हैं. फरीदाबाद में पुलिस के जवान नागरिकों की हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं. बारिश में फंसी गाड़ियों को न सिर्फ बाहर निकाल रहे हैं बल्कि उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा भी रहे हैं.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के साथ-साथ इंसानियत का फर्ज निभाते हुए बारिश में फंसे लोगों के बहर निकाल रहे हैं. बीते गुरुवार की रात करीब 8 बजे सराय एरिया में फरीदाबाद बायपास रोड पर एक डॉक्टर की गाड़ी जलभराव में फंस गई. डॉक्टर अरविंद मैनपुरी से फरीदाबाद होते हुए दिल्ली जा रहे थे. रास्ता खराब होने के कारण उनकी गाड़ी सड़क में भरे पानी में धंस (Waterlogging in Faridabad) गई.

भरे पानी में फंसी गाड़ी

पानी गाड़ी के टायरों और बोनट से होता हुआ गाड़ी की छत तक आ पहुंचा. आसपास मदद के लिए कोई भी मौजूद नहीं था. डॉ. अरविंद जैसे तैसे खिड़की खोलकर गाड़ी की छत पर चढ़े और वहां से उन्होंने इमरजेंसी नंबर डायल किया. पुलिस को जैसे ही इसके बारे में सूचना मिली, तो वह महज कुछ ही मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने डॉक्टर अरविंद को बाहर सुरक्षित निकाल (Rain in haryana) लिया. इसके पश्चात पल्ला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस टीम ने जेसीबी बुलवाकर डॉक्टर की गाड़ी को बाहर निकाला.

अरविंद ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह 2 महीने बाद दिल्ली वापस आए थे. बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण वह रास्ता भटक गए और उनकी गाड़ी गलत रास्ते पर चली गई थी. उनकी गाड़ी पूरी तरह से डूब चुकी थी और मदद मांगने पर सराय और पल्ला थाने की टीम मात्र उनके पास कुछ ही मिनट में पहुंच गई. जिन्होंने बहुत ही बहादुरी से उनकी मदद करते हुए उन्हें वहां से सकुशल बाहर निकाल लिया.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में बारिश की वजह से मचा हाहाकार, आज 'वर्क फ्रॉम होम और स्कूल बंद

फरीदाबाद: बीते गुरुवार से हो रही भारी बारिश (Rain in Faridabad) से जगह-जगह पानी भरने से फरीदाबाद में जलभराव की समस्या (Waterlogging problem in Faridabad) बनी हुई है. शहर के सभी चौक चौराहे पानी से लबालब हैं. फरीदाबाद में पुलिस के जवान नागरिकों की हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं. बारिश में फंसी गाड़ियों को न सिर्फ बाहर निकाल रहे हैं बल्कि उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा भी रहे हैं.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के साथ-साथ इंसानियत का फर्ज निभाते हुए बारिश में फंसे लोगों के बहर निकाल रहे हैं. बीते गुरुवार की रात करीब 8 बजे सराय एरिया में फरीदाबाद बायपास रोड पर एक डॉक्टर की गाड़ी जलभराव में फंस गई. डॉक्टर अरविंद मैनपुरी से फरीदाबाद होते हुए दिल्ली जा रहे थे. रास्ता खराब होने के कारण उनकी गाड़ी सड़क में भरे पानी में धंस (Waterlogging in Faridabad) गई.

भरे पानी में फंसी गाड़ी

पानी गाड़ी के टायरों और बोनट से होता हुआ गाड़ी की छत तक आ पहुंचा. आसपास मदद के लिए कोई भी मौजूद नहीं था. डॉ. अरविंद जैसे तैसे खिड़की खोलकर गाड़ी की छत पर चढ़े और वहां से उन्होंने इमरजेंसी नंबर डायल किया. पुलिस को जैसे ही इसके बारे में सूचना मिली, तो वह महज कुछ ही मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने डॉक्टर अरविंद को बाहर सुरक्षित निकाल (Rain in haryana) लिया. इसके पश्चात पल्ला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस टीम ने जेसीबी बुलवाकर डॉक्टर की गाड़ी को बाहर निकाला.

अरविंद ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह 2 महीने बाद दिल्ली वापस आए थे. बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण वह रास्ता भटक गए और उनकी गाड़ी गलत रास्ते पर चली गई थी. उनकी गाड़ी पूरी तरह से डूब चुकी थी और मदद मांगने पर सराय और पल्ला थाने की टीम मात्र उनके पास कुछ ही मिनट में पहुंच गई. जिन्होंने बहुत ही बहादुरी से उनकी मदद करते हुए उन्हें वहां से सकुशल बाहर निकाल लिया.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में बारिश की वजह से मचा हाहाकार, आज 'वर्क फ्रॉम होम और स्कूल बंद

Last Updated : Sep 23, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.