फरीदाबाद: उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हर साल की भांति एक बार फिर अनाथ और जरूरतमंद बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाया. इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल और उनकी पत्नी पल्लवी गोयल ने बच्चों के साथ फूलों की होली मनाई और बच्चों ने भी उद्योग मंत्री विपुल गोयल को जमकर रंग लगाया.
उन्होंने बच्चों को होली की पिचकारियां रंग और चॉकलेट दी. इस मौके पर छात्रावास के अनाथ बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें संबोधित करते जिंदगी में आगे बढ़ने के गुरुमंत्र भी सिखाएं.
विपुल गोयल ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते भले ही अनेकों कार्यक्रम में जाना पड़ता हो, लेकिन बच्चों के साथ जो होली मनाने का सुकून मिलता है उससे बढ़कर खुशी और किसी होली मिलन समारोह में नहीं मिलती.
उन्होंने कहा कि होली खुशियां बांटने का त्यौहार है और ऐसे मौके पर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर उन्हें बहुत आनंद की अनुभूति होती है. गौरतलब है कि पिछले साल भी विपुल गोयल ने इन बच्चों के साथ होली मनाई थी. इस मौके पर उन्होंने अनाथ बच्चों के छात्रावास के लिए कई घोषणाएं भी की.