फरीदाबाद: बदरपुर फ्लाईओवर से होकर आगरा से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को बढ़ा हुआ टोल टैक्स देना पड़ेगा. कार, वैन और जीप चालकों को अब एक रुपया अधिक टोल देना पड़ेगा. इसका असर करीब 50 हजार वाहन चालकों पर पड़ेगा. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से टोल टैक्स बढ़ाने की हरी झंडी मिल गयी है. जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
मंथली पास पर 13 रुपये से लेकर 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा रही है. नए रेट 31 अगस्त की आधी रात से लागू हो जाएंगे. वहीं ट्रांसपोर्टर ने इस बढ़ोतरी को अपने ऊपर बोझ बताया है. उनका कहना है कि लॉकडाउन में चार महीने तक गाड़ियां बंद पड़ी थी, अब थोड़ी बहुुत ही गाड़ियां चल रही हैं. काम धंधा पहले से ही ठप पड़ा है, ऊपर से सरकार टैक्स बढ़ाकर उन पर बोझ डाल रही है. कोरोना काल में सरकार का सिर्फ अपनी कमाई बढ़ाने पर जोर है.
हर साल रेट होते हैं तय
टोल वसूलने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजू कोचर के अनुसार हर साल नए रेट जारी होते हैं. इस बारे में सरकार की तरफ से गाइडलाइन आती हैं. रेट घटते-बढ़ते रहते हैं. इस बार एक से महज एक रुपये का इजाफा किया जा रहा है. मंथली पास में 13 से 39 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट करके जताया शोक
कार के सिंगल ट्रिप के लिए टोल दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया है जबकि मल्टीपल यूज में 1 रुपये की बढ़ोतरी है. इनके मंथली पास को 780 से बढ़ाकर 793 कर दिया गया है. हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए सिंगल और मल्टीपल यूज के लिए एक-एक रुपया टोल बढ़ेगा. भारी वाहनों के लिए सिंगल यूज पर भी 1 रुपया और मल्टीपल यूज पर दो रुपये बढ़ाए जा रहे हैं. इसके साथ ही मंथली पास में 39 रुपये का इजाफा हो सकता है.
50 हजार से अधिक वाहन रोज आते जाते हैं
रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के सदस्य एसके शर्मा का कहना है कि औद्योगिक नगरी होने के कारण फरीदाबाद से दिल्ली-एनसीआर और दिल्ली-एनसीआर से फरीदाबाद रोज लाखों की संख्या में लोग आते जाते हैं. अकेले दिल्ली की बात करें तो बदरपुर बॉर्डर के रास्ते करीब संख्या 50 हजार से वाहन चालकों का आना जाना होता है. इनमें केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी और विभिन्न कंपनियों के अधिकारी लेाग शामिल हैं. इनमें भी करीब 15 से 18 हजार लोग कार/जीप से आते जाते हैं.
एक सितंबर से ये होंगे रेट:
वाहन | एक बार | आना जाना | मासिक |
कार, जीप, वैन | 26 | 40 | 793 |
हल्के वाहन | 40 | 59 | 1190 |
भारी वाहन | 79 | 119 | 2380 |
मौजूदा टोल दरें:
वाहन | एक बार | आना जाना | मासिक |
कार, जीप, वैन | 26 | 39 | 780 |
हल्के वाहन | 39 | 59 | 1170 |
भारी वाहन | 78 | 117 | 2341 |