फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बल्लभगढ़ में पिछले काफी लंबे समय से चोरियां होती रही हैं. बीती रात भी चोरों ने बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के दफ्तर के बराबर और उसके पीछे तीन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए का माल चुरा लिया.
दुकानदारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोष भी हैं. दुकानदारों का कहना है कि जब मंडी के अंदर चोरी हो सकती है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित है. चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई. जिसमें 1 चोर दुकान के अंदर जाता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में 5 कुर्सियां रहेंगी खाली, जानिए क्यों
बता दें कि बीती रात करीब 2 बजे चोरों ने मंडी के अंदर बनी किराने की दुकानों को अपना निशाना बनाया. दुकानों से लगती अनाज मंडी के पीछे सब्जी मंडी वाली दुकान को भी नहीं छोड़ा. दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.