ETV Bharat / city

Fraud on matrimonial website: तलाकशुदा महिलाओं को इश्क में फंसाकर रेप और पैसे ऐंठने वाला फरार अपराधी गिरफ्तार - haryana news in hindi

इंटरनेट की दुनिया में अब शादी जैसे काम भी ऑनलाइन होने लगे हैं. अगर आप भी ऑनलाइन जीवन साथी तलाश रहे हैं तो सावधान हो जायें. कुछ शातिर अपराधी मैट्रीमोनियल वेबसाइट (Fraud on matrimonial website) के जरिए मजबूर महिलाओं (जिनकी उम्र ज्यादा हो गई है या फिर तलाकशुदा हैं) को निशाना बनाकर उनके साथ इश्क का फरेब करते हैं. उसके बाद रेप करके और पैसे ऐंठकर फरार हो जाते हैं. फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

Fraud on matrimonial website in faridabad
Fraud on matrimonial website in faridabad
author img

By

Published : May 24, 2022, 7:53 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस थाना बीपीटीपी की टीम ने 5 साल से फरार चल रहे एक शातिर किस्म के अपराधी को बलात्कार तथा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आकाश है जिसकी उम्र करीब 48 साल है. कई साल से फरार ये आरोपी मैट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए तलाकशुदा महिलाओं को अपने झांसे में लेकर उनके साथ बलात्कार तथा धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता है.

फरीदाबाद महिला पुलिस थाना सेंट्रल में 2017 में फरीदाबाद की रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला ने शिकायत दी थी. शिकायत में उसने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया तथा था साथ ही उसके 70 लाख के फ्लैट को बेचकर उसके पैसे हड़प गया. एक अन्य फ्लैट पर उसने महिला के नाम पर लोन लिया और उसके पैसे भी हड़प गया. इसके बाद महिला ने जब उससे शादी करने के लिए कहा तो वह फरार हो गया.

महिला की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल-बदल कर रहने लगा. 2018 में आरोपी को पीओ (Proclaimed Offender) यानि घोषित अपराधी करार दिया. जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही थी. आखिरकार बीपीटीपी थाना प्रभारी अर्जुन देव की अगुवाई में गठित की गई पुलिस टीम ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को महिला पुलिस थाना सेंट्रल के हवाले किया गया है. आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है. आरोपी पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. उसकी पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुई है. आरोपी फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज होने से पहले दो बार शादी कर चुका था. दोनों बार उसका तलाक हो गया था. आरोपी shaadi.com पर ऐसी महिलाओं की तलाश करता था जो तलाकशुदा हों.

तलाकशुदा महिलाओं को तलाश कर उनसे संपर्क करके वह उनके नजदीक आने की कोशिश करता. महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनके साथ बलात्कार व धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता. गुरुग्राम में भी आरोपी ने एक महिला के साथ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बारे में गुरुग्राम पुलिस को सूचित किया जा चुका है. आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है. उसकी निशानदेही के पश्चात बरामदगी की जाएगी.

फरीदाबाद: पुलिस थाना बीपीटीपी की टीम ने 5 साल से फरार चल रहे एक शातिर किस्म के अपराधी को बलात्कार तथा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आकाश है जिसकी उम्र करीब 48 साल है. कई साल से फरार ये आरोपी मैट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए तलाकशुदा महिलाओं को अपने झांसे में लेकर उनके साथ बलात्कार तथा धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता है.

फरीदाबाद महिला पुलिस थाना सेंट्रल में 2017 में फरीदाबाद की रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला ने शिकायत दी थी. शिकायत में उसने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया तथा था साथ ही उसके 70 लाख के फ्लैट को बेचकर उसके पैसे हड़प गया. एक अन्य फ्लैट पर उसने महिला के नाम पर लोन लिया और उसके पैसे भी हड़प गया. इसके बाद महिला ने जब उससे शादी करने के लिए कहा तो वह फरार हो गया.

महिला की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल-बदल कर रहने लगा. 2018 में आरोपी को पीओ (Proclaimed Offender) यानि घोषित अपराधी करार दिया. जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही थी. आखिरकार बीपीटीपी थाना प्रभारी अर्जुन देव की अगुवाई में गठित की गई पुलिस टीम ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को महिला पुलिस थाना सेंट्रल के हवाले किया गया है. आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है. आरोपी पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. उसकी पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुई है. आरोपी फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज होने से पहले दो बार शादी कर चुका था. दोनों बार उसका तलाक हो गया था. आरोपी shaadi.com पर ऐसी महिलाओं की तलाश करता था जो तलाकशुदा हों.

तलाकशुदा महिलाओं को तलाश कर उनसे संपर्क करके वह उनके नजदीक आने की कोशिश करता. महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनके साथ बलात्कार व धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता. गुरुग्राम में भी आरोपी ने एक महिला के साथ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बारे में गुरुग्राम पुलिस को सूचित किया जा चुका है. आरोपी से मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है. उसकी निशानदेही के पश्चात बरामदगी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.