फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए कोई भी राजनीतिक पार्टी कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं. ऐसे में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जिले के एनआईटी दशहरा मैदान में गठबंधन की ताकत दिखाई और LSP-BSP के संयुक्त प्रत्याशी मनधीर सिंह मान के लिए लोगों से वोट अपील की.
'बहन जी के आने से कार्यकर्ताओं में जोश'
इस दौरान ETV भारत के संवाददाता ने प्रत्यशी मनधीर सिंह मान से इस रैली के बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि बहन जी के आने से लोगों में काफी जोश है.
'बीजेपी को जनता सिखाएगी सबक'
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि इस बार बीजेपी प्रत्याशी 5 लाख से ज्यादा वोटों से हारेंगे. जनता ने उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है.