फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ के सेक्टर 62 में सेना के जवान ने अपनी धर्मपत्नी का गला दबाकर मार (SOLDIER KILLED WIFE IN BALLABGARH) डाला. जान लेने का कारण दहेज बताया जा रहा है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सैनिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया गया है.
परिजनों का आरोप है कि मृतका का पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. दहेज में कई तरह की मांगे कर रहा (WIFE KILLED IN BALLABGARH FOR DOWRY) था. हालांकि परिजनों का कहना है कि उसकी शादी बड़ी ही धूमधाम से की गई थी, लेकिन दहेज के लोभी हत्या आरोपी का पेट उस दहेज से नहीं भरा और लगातार शादी के बाद से ही उसको प्रताड़ित कर रहा था. इतना ही नहीं आरोप है कि मृतक महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि आदर्श नगर थाना के एसएचओ संदीप कुमार ने की है. उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.