ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी बोले- हिम्मत है तो अनुच्छेद 370 को वापस लाने का वादा करे विपक्ष - बल्लभगढ़ विधानसभा सीट

पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया और दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने और उसके साथ आने के लिए बेताब हैं. जनता ने जो जनादेश दिया है उससे दुनिया में ये संदेश गया है कि अब भारत का समाज बंटा हुआ नहीं है बल्कि एकजुट होकर विकास और विश्वास की नीति के साथ खड़ा है.

पीएम मोदी की रैली की तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 11:25 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 5:41 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार में तेजी ला दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बल्लभगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जब मैं आपके बीच हरियाणा में आता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं अपने घर में आया हूं. हरियाणा का विकास और यहां के लोगों के जीवन में बदलाव हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है.

विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, देखें वीडियो

पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया और दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने और उसके साथ आने के लिए बेताब हैं. जनता ने जो जनादेश दिया है उससे दुनिया में ये संदेश गया है कि अब भारत का समाज बंटा हुआ नहीं है बल्कि एकजुट होकर विकास और विश्वास की नीति के साथ खड़ा है.

  • PM Narendra Modi in Haryana: Congress leaders should answer to the families of soldiers who were protecting the innocent people of J&K and were killed by terrorists while doing so. They should answer to the mothers of those brave soldiers why is Article 370 so dear to them. pic.twitter.com/6EW2BQeUsa

    — ANI (@ANI) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- अंबानी, अडानी के लाउडस्पीकर हैं पीएम मोदी- राहुल गांधी

पीएम ने कहा कि ये लोगों के विश्वास और उनसे मिली ऊर्जा का ही नतीजा है कि भारत आज ऐसे फैसले ले रहा है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था. मैं यहां आर्टिकल 370 की बात कर रहा हूं. उन्होंने कहा, ये हरियाणा की, पूरे देश की भावना थी कि जम्मू-कश्मीर को अलगाव और हिंसा से निकालकर सद्भाव और सशक्तिकरण की तरफ ले जाया जाए. आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख, विकास और विश्वास के एक नए रास्ते पर चल पड़ा है.

  • PM Modi in Haryana:I remember, 5 yrs back when I spoke of forming government in Haryana, opposition repeatedly asked me about our captain. You've seen the captain & a strong team in 5 yrs.Those who used to question me then are desperately trying to keep their leadership together. pic.twitter.com/ZEJem79ZNF

    — ANI (@ANI) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें-

  • राजा बलराम सिंह, राजा नाहर सिंह की भूमि को नमन- मोदी
  • जब मैं हरियाणा आता हूं, मूझे लगता है अपने घर आया हूं
  • हरियाणा ने मुझे बहुत सिखाया है
  • हरियाणा का विकास, लोगों के जीवन में बदलाव मेरी प्राथमिकता रही है
  • सीएम मनोहर लाल को पीएम ने बताया मजबूत कैप्टन
  • हरियाणा में मजबूत टीम भी आपने देखी है
  • मनोहर लाल की टीम ने हरियाणा को अव्वल रखा
  • विरोधी अपनी बिखरी टीम को समेटने में लगे हैं
  • विपक्षी रोज बिखरते चले जा रहे हैं
  • अपने स्वार्थ के कारण बिखरने वाले लोग हरियाणा का भला नहीं कर सकते
  • स्वार्थ और भ्रष्टाचार की राजनीति हरियाणा का संस्कार नहीं है
  • हरियाणा वीरों की धरती है जो बॉर्डर पर तिरंगा लेकर खड़े हैं
  • हरियाणा वीर बेटे बेटियों की धरती है
  • हरियाणा के लोगों ने मनोहर लाल की टीम को ताकत दी
  • आपका आशीर्वाद लोकसभा चुनाव में भी मिला
  • हरियाणा ने जो मेरी परवरिश की है उनका मान सम्मान सर्वोच्चय रखूंगा
  • आपके सामने रखा हर संकल्प मैं तेजी से पूरा करूंगा
  • अभी पांच महीने भी नहीं हुए और कई फैसले हुए
  • दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत की ओर देख रहे हैं
  • आपने जो जनादेश दिया है उससे ये संदेश गया है कि अब भारत का समाज बंटा हुआ नहीं है
  • पूरी दुनिया आज भारत के साथ खड़ी है
  • भारत आज वो फैसले ले रहा जिसकी पहले कोई कल्पना नहीं करता था
  • मोदी ने अनुच्छेद 370 का रैली में किया जिक्र
  • आज जम्मू-कश्मीर विकास और विश्वास के रास्ते पर चल पड़ा है
  • अनुच्छेद 370 हटाने का श्रेय 130 करोड़ देशवासियों को जाता है
  • आपने कमल पर बटन दबाया और मैंने अनुच्छेद 370 खत्म किया
  • 370 और 35ए से इतना मोह है तो मैं चैलेंज करता हूं हिम्मत के साथ हरियाणा के लोगों के बीच में जाओ
  • 370 के प्यार ने कई माता -बहनों के घर उजाड़े
  • कांग्रेस के नेता बताएं अनुच्छेद 370 से इतना मोह क्यों है
  • वाल्मिकी परिवार के लोगों को जम्मू-कश्मीर में हक की नौकरी नहीं मिली
  • 370 के कारण वाल्मिकी समाज की चार-चार पीढ़ी झाड़ू लगाने में लगी रही
  • भाईयों-बहनों ये मोदी है जिसने 370 हटाकर वाल्मिकी समाज की चार पीढ़ी पर हुए अन्याय को खत्म किया
  • कांग्रेस 370 नहीं खत्म कर सकती थी क्योंकि ये वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं
  • सिर्फ विरोध के लिए विरोध कांग्रेस की आदत बन चुकी है
  • बीजेपी ने वीर सपूतों को खुली छूट दी है
  • पीएम ने भाषण में बालाकोट स्ट्राइक का किया जिक्र
  • वन रैंक वन पेंशन पर कांग्रेस ने बोला झूठ
  • हमने मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिया
  • तीन तलाक पर कांग्रेसी मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहे थे
  • तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम समाज ने कोई आवाज नहीं उठाई
  • अब देश सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है
  • सरकार बनते शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशीप बढ़ाई- मोदी
  • हमारे किसान और श्रमिक साथियों को बीजेपी ने मजबूत किया
  • बीजेपी सरकार केंद्र में बनी तो हर हरियाणा में हर किसान को बैंक खाते में सीधी मदद मिलेगी
  • आज हरियाणा का हर गांव खुले में शौच से मुक्त है
  • साल 2022 तक हरियाणा के हर गरीब के पास अपना घर होगा
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर हरियाणा ने कमाल कर दिया
  • आयुष्मान योजना का पहला लाभार्थी हरियाणा से है
  • बीज से लेकर बाजार तक किसानों के साथ सरकार खड़ी है
  • भावांतर योजना का भी बहुत बड़ा लाभ हरियाणा के किसानों को मिला
  • नौकरियों में हरियाणा बदनान था, लेकिन मनोहर सरकार नौकरियों में पारदर्शिता लाई
  • हरियाणा में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है
  • हरियाणा को डबल इंजन की ताकत से आगे बढ़ना है
  • दिल्ली में केंद्रीय बीजेपी का इंजन और हरियाणा में मनोहर लाल का इंजन है- मोदी
  • कमल के निशान पर बटन दबाएं और हरियाणा में मनोहर सरकार बनाएं- मोदी

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में पीएम मोदी की ईको फ्रेंडली रैली, लोगों को मटके से पिलाया जाएगा पानी

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रचार में तेजी ला दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बल्लभगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जब मैं आपके बीच हरियाणा में आता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं अपने घर में आया हूं. हरियाणा का विकास और यहां के लोगों के जीवन में बदलाव हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है.

विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, देखें वीडियो

पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया और दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने और उसके साथ आने के लिए बेताब हैं. जनता ने जो जनादेश दिया है उससे दुनिया में ये संदेश गया है कि अब भारत का समाज बंटा हुआ नहीं है बल्कि एकजुट होकर विकास और विश्वास की नीति के साथ खड़ा है.

  • PM Narendra Modi in Haryana: Congress leaders should answer to the families of soldiers who were protecting the innocent people of J&K and were killed by terrorists while doing so. They should answer to the mothers of those brave soldiers why is Article 370 so dear to them. pic.twitter.com/6EW2BQeUsa

    — ANI (@ANI) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- अंबानी, अडानी के लाउडस्पीकर हैं पीएम मोदी- राहुल गांधी

पीएम ने कहा कि ये लोगों के विश्वास और उनसे मिली ऊर्जा का ही नतीजा है कि भारत आज ऐसे फैसले ले रहा है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था. मैं यहां आर्टिकल 370 की बात कर रहा हूं. उन्होंने कहा, ये हरियाणा की, पूरे देश की भावना थी कि जम्मू-कश्मीर को अलगाव और हिंसा से निकालकर सद्भाव और सशक्तिकरण की तरफ ले जाया जाए. आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख, विकास और विश्वास के एक नए रास्ते पर चल पड़ा है.

  • PM Modi in Haryana:I remember, 5 yrs back when I spoke of forming government in Haryana, opposition repeatedly asked me about our captain. You've seen the captain & a strong team in 5 yrs.Those who used to question me then are desperately trying to keep their leadership together. pic.twitter.com/ZEJem79ZNF

    — ANI (@ANI) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें-

  • राजा बलराम सिंह, राजा नाहर सिंह की भूमि को नमन- मोदी
  • जब मैं हरियाणा आता हूं, मूझे लगता है अपने घर आया हूं
  • हरियाणा ने मुझे बहुत सिखाया है
  • हरियाणा का विकास, लोगों के जीवन में बदलाव मेरी प्राथमिकता रही है
  • सीएम मनोहर लाल को पीएम ने बताया मजबूत कैप्टन
  • हरियाणा में मजबूत टीम भी आपने देखी है
  • मनोहर लाल की टीम ने हरियाणा को अव्वल रखा
  • विरोधी अपनी बिखरी टीम को समेटने में लगे हैं
  • विपक्षी रोज बिखरते चले जा रहे हैं
  • अपने स्वार्थ के कारण बिखरने वाले लोग हरियाणा का भला नहीं कर सकते
  • स्वार्थ और भ्रष्टाचार की राजनीति हरियाणा का संस्कार नहीं है
  • हरियाणा वीरों की धरती है जो बॉर्डर पर तिरंगा लेकर खड़े हैं
  • हरियाणा वीर बेटे बेटियों की धरती है
  • हरियाणा के लोगों ने मनोहर लाल की टीम को ताकत दी
  • आपका आशीर्वाद लोकसभा चुनाव में भी मिला
  • हरियाणा ने जो मेरी परवरिश की है उनका मान सम्मान सर्वोच्चय रखूंगा
  • आपके सामने रखा हर संकल्प मैं तेजी से पूरा करूंगा
  • अभी पांच महीने भी नहीं हुए और कई फैसले हुए
  • दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत की ओर देख रहे हैं
  • आपने जो जनादेश दिया है उससे ये संदेश गया है कि अब भारत का समाज बंटा हुआ नहीं है
  • पूरी दुनिया आज भारत के साथ खड़ी है
  • भारत आज वो फैसले ले रहा जिसकी पहले कोई कल्पना नहीं करता था
  • मोदी ने अनुच्छेद 370 का रैली में किया जिक्र
  • आज जम्मू-कश्मीर विकास और विश्वास के रास्ते पर चल पड़ा है
  • अनुच्छेद 370 हटाने का श्रेय 130 करोड़ देशवासियों को जाता है
  • आपने कमल पर बटन दबाया और मैंने अनुच्छेद 370 खत्म किया
  • 370 और 35ए से इतना मोह है तो मैं चैलेंज करता हूं हिम्मत के साथ हरियाणा के लोगों के बीच में जाओ
  • 370 के प्यार ने कई माता -बहनों के घर उजाड़े
  • कांग्रेस के नेता बताएं अनुच्छेद 370 से इतना मोह क्यों है
  • वाल्मिकी परिवार के लोगों को जम्मू-कश्मीर में हक की नौकरी नहीं मिली
  • 370 के कारण वाल्मिकी समाज की चार-चार पीढ़ी झाड़ू लगाने में लगी रही
  • भाईयों-बहनों ये मोदी है जिसने 370 हटाकर वाल्मिकी समाज की चार पीढ़ी पर हुए अन्याय को खत्म किया
  • कांग्रेस 370 नहीं खत्म कर सकती थी क्योंकि ये वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं
  • सिर्फ विरोध के लिए विरोध कांग्रेस की आदत बन चुकी है
  • बीजेपी ने वीर सपूतों को खुली छूट दी है
  • पीएम ने भाषण में बालाकोट स्ट्राइक का किया जिक्र
  • वन रैंक वन पेंशन पर कांग्रेस ने बोला झूठ
  • हमने मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिया
  • तीन तलाक पर कांग्रेसी मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहे थे
  • तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम समाज ने कोई आवाज नहीं उठाई
  • अब देश सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है
  • सरकार बनते शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशीप बढ़ाई- मोदी
  • हमारे किसान और श्रमिक साथियों को बीजेपी ने मजबूत किया
  • बीजेपी सरकार केंद्र में बनी तो हर हरियाणा में हर किसान को बैंक खाते में सीधी मदद मिलेगी
  • आज हरियाणा का हर गांव खुले में शौच से मुक्त है
  • साल 2022 तक हरियाणा के हर गरीब के पास अपना घर होगा
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर हरियाणा ने कमाल कर दिया
  • आयुष्मान योजना का पहला लाभार्थी हरियाणा से है
  • बीज से लेकर बाजार तक किसानों के साथ सरकार खड़ी है
  • भावांतर योजना का भी बहुत बड़ा लाभ हरियाणा के किसानों को मिला
  • नौकरियों में हरियाणा बदनान था, लेकिन मनोहर सरकार नौकरियों में पारदर्शिता लाई
  • हरियाणा में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है
  • हरियाणा को डबल इंजन की ताकत से आगे बढ़ना है
  • दिल्ली में केंद्रीय बीजेपी का इंजन और हरियाणा में मनोहर लाल का इंजन है- मोदी
  • कमल के निशान पर बटन दबाएं और हरियाणा में मनोहर सरकार बनाएं- मोदी

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में पीएम मोदी की ईको फ्रेंडली रैली, लोगों को मटके से पिलाया जाएगा पानी

Intro:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरीदाबाद में आज हरियाणा की पहली चुनावी रैली कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे यह रैली देवगन के सेक्टर 61 के ट्रांसपोर्ट नगर के मैदान में की जा रही हैBody:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज रैली बल्लभगढ़ के सेक्टर 61 के ट्रांसपोर्ट नगर मैदान में होने जा रही है रैली को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं इसलिए में सिर्फ एक मंच बनाया गया है जिसमें गुड़गांव मेवात पलवल और फरीदाबाद के अंदर भाजपा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं वह प्रधानमंत्री के साथ बैठेंगे आपको बता दें कि वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा फरीदाबाद लोकसभा की 9 सीटों में से केवल 3 सीटें ही जीत पाई थी लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री खुद अपनी पहली रैली की शुरुआत फरीदाबाद से कर रहे हैं उसका अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि भाजपा फरीदाबाद की नौकरी 9 सीटों पर सत्ता में काबिज होना चाहती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कई तरह से यहां महत्वपूर्ण है और भारी संख्या में यहां पर लोगों के पहुंचने की उम्मीद है सूत्रों की मानें तो करीब ढाई लाख इस रैली में पहुंच सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्टेज केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,
फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और नुहू जिले की सभी 15 विधानसभाओं के उम्मीदवार, हरियाणा के प्रभारी डॉ अनिल जैन, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट के अलावा चारों जिलों के जिला अध्यक्ष रहेंगे मंच पर मौजूद रहेंगेConclusion:hr_far_02_pm_rally_wkt_7203403
Last Updated : Oct 14, 2019, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.