ETV Bharat / city

हरियाणा के हालातः घर पर एंबुलेंस नहीं आई, अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिला, पत्नी को गोद में उठाकर घूमता रहा पति

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 4:27 PM IST

फरीदाबाद जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले स्वास्थ्य विभाग के सभी दावों की पोल खोल रहे हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों को बेड उपलब्ध कराने का दावा कर रहा था. वहां ना तो मरीजों को बेड मिल रहे हैं और न ही ऑक्सीजन.

एंबुलेंस नहीं मिली तो पत्नी को गोद में ही उठाकर अस्पताल की इमरजेंसी तक ले गया पति
एंबुलेंस नहीं मिली तो पत्नी को गोद में ही उठाकर अस्पताल की इमरजेंसी तक ले गया पति

फरीदाबाद: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले स्वास्थ्य विभाग के सभी दावों की पोल खोल रहे हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों को बेड उपलब्ध कराने का दावा कर रहा था. वहां ना तो मरीजों को बेड मिल रहे हैं और ऑक्सीजन के लिए भी मरीजों को कई गुणा दाम चुकाने पड़ रहे हैं. ऐसे में फरीदाबाद के बीके अस्पताल से अंदर तक झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

फरीदाबाद में तो मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिल पा रही है. तभी तो एक शख्स अपनी पत्नी को ऑटो में लेकर बीके अस्पताल पहुंचा. लेकिन जब अस्पताल के गेट पर भी उसे व्हीलचेयर नहीं मिली तो ये शख्स पत्नी को गोद में ही उठाकर इमरजेंसी तक ले गया. जो स्वास्थ्य विभाग की नाकामियां दिखाने के लिए काफी है.

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं हुई बाधित, इंतजार में कई मरीजों ने तोड़ा दम

एनआईटी इलाके के रहने वाले इस शख्स की पत्नी की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसने एंबुलेंस के लिए फोन किया लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची तो वह अपनी पत्नी को ऑटो से बीके अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां से वह अपनी पत्नी को गोद में उठाकर अंदर इमरजेंसी तक ले गया. बहराल शख्स की पत्नी को इलाज तो मिल गया है, लेकिन यह सवाल खड़ा हो रहा है स्वास्थ्य सेवाओं पर.

फरीदाबाद में लाखों रुपये का बजट खर्च करने के बाद एंबुलेंस सेवाएं चल रही हैं. लेकिन मरीजों को इनका कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. फरीदाबाद में इस समय 75 के करीब एंबुलेंस हैं. लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की शिकायत अक्सर रहती है.

ये भी पढ़ें- गोहाना नागरिक हॉस्पिटल में गर्भवती महिला को समय पर नहीं मिली एंबुलेंस

फरीदाबाद: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले स्वास्थ्य विभाग के सभी दावों की पोल खोल रहे हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों को बेड उपलब्ध कराने का दावा कर रहा था. वहां ना तो मरीजों को बेड मिल रहे हैं और ऑक्सीजन के लिए भी मरीजों को कई गुणा दाम चुकाने पड़ रहे हैं. ऐसे में फरीदाबाद के बीके अस्पताल से अंदर तक झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

फरीदाबाद में तो मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिल पा रही है. तभी तो एक शख्स अपनी पत्नी को ऑटो में लेकर बीके अस्पताल पहुंचा. लेकिन जब अस्पताल के गेट पर भी उसे व्हीलचेयर नहीं मिली तो ये शख्स पत्नी को गोद में ही उठाकर इमरजेंसी तक ले गया. जो स्वास्थ्य विभाग की नाकामियां दिखाने के लिए काफी है.

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं हुई बाधित, इंतजार में कई मरीजों ने तोड़ा दम

एनआईटी इलाके के रहने वाले इस शख्स की पत्नी की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसने एंबुलेंस के लिए फोन किया लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची तो वह अपनी पत्नी को ऑटो से बीके अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां से वह अपनी पत्नी को गोद में उठाकर अंदर इमरजेंसी तक ले गया. बहराल शख्स की पत्नी को इलाज तो मिल गया है, लेकिन यह सवाल खड़ा हो रहा है स्वास्थ्य सेवाओं पर.

फरीदाबाद में लाखों रुपये का बजट खर्च करने के बाद एंबुलेंस सेवाएं चल रही हैं. लेकिन मरीजों को इनका कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. फरीदाबाद में इस समय 75 के करीब एंबुलेंस हैं. लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की शिकायत अक्सर रहती है.

ये भी पढ़ें- गोहाना नागरिक हॉस्पिटल में गर्भवती महिला को समय पर नहीं मिली एंबुलेंस

Last Updated : Apr 25, 2021, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.