फरीदाबाद: अवैध हथियार के मामले में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद की टीम ने गिरफ्तार (criminal arrested in faridabad) कर लिया है. डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के निर्देश पर अपराध में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सख्ती का आदेश दिया गया था. इसी पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने इस अपराधी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गांव बिरोटिया नांगल का रहने वाला है. ये वर्तमान में फरीदाबाद भारत कॉलोनी में रहता है. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना सेक्टर 31 के भगोड़ा रहने के मुकदमे में गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 2014 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपी कोर्ट से जमानत पर था. माननीय अदालत में पेश न होने के कारण भगोड़ा घोषित किया गया था.
मंगलवार को क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद (Faridabad Crime Branch) टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर वजीरपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वो कबाड़ी का काम करता है. आरोपी अवैध हथियार के मुकदमे में जमानत पर आने के बाद पुलिस से बचने के लिए बार बार स्थान बदल कर रह रहा था. पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
फरीदाबाद एसीपी क्राइम ने इससे पहले आज ही क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने 15 अगस्त को थाना सारन एरिया में स्विफ्ट गाड़ी लूट के मामले को सुलझाते हुए महिला सहित 4 आरोपीयो को गिरफ्तार (4 criminals arrested in Faridabad) करने में कामयाबी हासिल की थी. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीयों में राजकुमार उर्फ ग्रीस, दीपक, विष्णु और महिला गुरविंदर कौर का नाम शामिल है. गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी यूपी के रहने वाले हैं.