फरीदाबाद: ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में फरीदाबाद को दूसरा स्थान दिलवाने वाले जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी का खुद का कार्यालय परिसर गंदा पड़ा हुआ है. हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद के सेक्टर-12 में स्थित लघु सचिवालय की जिसमें डीसी, एडीसी, एसडीएम तहसीलदार सहित तमाम फरीदाबाद जिले के प्रशासनिक अधिकारी बैठते हैं.
यहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. सचिवालय में आने वाले लोगों को गंदगी से आने वाली बदबू से परेशान होना पड़ता है. यहां पान, तंबाकू, गुटखा खाने वाले लोगों ने दीवारों पर थूक-थूककर लाल कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 15 दिसंबर से 30 जनवरी तक चलेंगे भाजपा संगठन के चुनाव, ये होगी पूरी प्रक्रिया
लघु सचिवालय में आने वाले लोगों की मानें तो जब भी वह अपने किसी काम से सचिवालय आते हैं तो उन्हें यहां गंदगी ही मिलती है तो वहीं सचिवालय परिसर में बैठने वाले टाइपिस्ट का कहना है कि रोजाना 8 से 10 घंटे इस गंदगी के ढेर के पास बैठना पड़ता है. बदबू आती है और ग्राहकों को भी परेशानी होती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी बिल्डिंग में बैठे प्रशासनिक अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है.
गौरतलब है कि हाल ही में जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी को ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए देश में दूसरा स्थान मिला था और दिल्ली में सम्मानित भी किया गया था. मगर इस सम्मान के हफ्तों बाद भी वह अपने कार्यालय परिसर को भी स्वच्छ नहीं कर पाए. अब देखना होगा कि कब तक ये सचिवालय ऐसे ही गंदगी के ढेर में चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: 'ए भोले किसान, मेरी दो बात मान ले- एक बोलना सीख, दूसरा दुश्मन को पहचान ले', सर छोटूराम जयंती विशेष