फरीदाबाद: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अफवाह का दौर शुरू हो गया है. रविवार शाम से ही जहां पूरी दिल्ली में दंगों की अफवाह फैल रही है तो वहीं दिल्ली से सटे फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पल्ला गांव के अंदर उस वक्त सनसनी फैल गई जब मात्र एक अफवाह की वजह से लोगों में भगदड़ का माहौल बन गया.
पल्ला क्षेत्र की मेन मार्केट पूरी तरह से दुकानदारों ने बंद कर दी. पल्ला के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक अफवाह की वजह से लोगों में भय का माहौल बन गया और सभी ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी.
आपको बता दें कि पिछले दिल्ली में दंगों की वजह से हालात तनावपूर्ण थे. कुछ असामाजिक तत्वों ने उसी दंगों का फायदा उठाकर फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र में दंगे भड़काने की कोशिश की लेकिन लोगों की सूझबूझ की वजह से स्थिति काबू में कर ली गई. फिलहाल स्थिति सामान्य है और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ हर जगह तैनात है. लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये