ETV Bharat / city

8 साल पहले सड़क हादसे में बेटे को खोया, अब सड़कों के गड्ढे भर रहे फरीदाबाद के मनोज वाधवा - फरीदाबाद के मनोज वाधवा

8 साल पहले पिता ने सड़क पर बने गड्ढे के कारण हुए हादसे (road accident in faridabad) में अपने 3 साल के मासूम बच्चे को खो दिया. अब वही पिता पिछले 8 सालों से फरीदाबाद शहर में सड़कों पर गड्ढे भरने में लगा हुआ है और अपने बेटे की मौत के न्याय के लिए अदालत में लड़ रहा है.

manoj wadhwa of faridabad
फरीदाबाद के मनोज वाधवा 8 सालों
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 10:49 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद शहर में सड़कों पर गड्ढे भरते दिखाई दे रहा यह है शख्स मनोज वाधवा है, जो पिछले 8 सालों से यही काम कर रहे हैं. इनको देख कर आप के मन में भी सवाल आएगा कि आखिर जो काम सरकार और शासन का है उस काम को यह शख्स क्यों कर रहा है. इसकी पीछे की वजह जानकर आपकी भी भावनाएं इनके साथ जुड़ जाएंगी.

ये है गड्ढे भरने की वजह- दरअसल, 8 साल पहले फरीदाबाद के सेक्टर-16 निवासी मनोज वाधवा अपनी पत्नी और अपने 3 साल के बेटे पवित्र के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए घर से बाहर जा रहे थे. नेशनल हाईवे पर गड्ढा होने के कारण उनका टू व्हीलर अन बैलेंस हो गया और उनका बेटा व उनकी पत्नी सड़क पर गिर पड़े. जब तक मनोज वाधवा कुछ समझ पाते पीछे से आ रहे एक डंपर में उनके बेटे और पत्नी को कुचल दिया. बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गई उनकी पत्नी कई साल तक जिंदगी से जंग लड़ती रही तब जाकर उनकी पत्नी चलने फिरने के काबिल हुई. उनकी पत्नी के 23 ऑपरेशन किए गए जिसके बाद वह जिंदा बच पाई.

फरीदाबाद के मनोज वाधवा 8 सालों

अकेले शुरू की थी मुहिम- अपने परिवार को इस तरह से बिखरने के बाद मनोज वाधवा ने इस मुहिम को शुरू किया और सड़कों पर बने गड्ढों (Road pits in faridabad) को भरने का काम करने लगे. धीरे-धीरे और भी लोग उनके साथ इस काम में जुड़ते गए और आज वह रोड सेफ्टी संस्थाओं (road safety in haryana) के साथ मिलकर फरीदाबाद शहर की सड़कों पर गड्ढों को भरने में लगे हैं.

सरकार और ठेकेदार से लड़ाई लड़ रहे मनोज- सड़कों पर गड्ढों को भरने के काम के साथ ही मनोज वाधवा ने विभाग और ठेकेदारों के खिलाफ भी लड़ाई जारी की और अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार नेशनल हाईवे के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार को बताते हुए कोर्ट में केस दायर किया है. पिछले 8 साल से अदालत में मामला विचाराधीन है. मनोज वाधवा को उम्मीद है कि कोर्ट से उनको न्याय जरूर मिलेगा.

गड्ढों की वजह से रोजाना होते हैं दर्जनों हादसे- मनोज वाधवा चाहते हैं कि आम आदमी को पता चले कि वह भी इन ठेकेदारों और विभागों के खिलाफ कोर्ट में खड़ा हो सकता है. सड़क पर इन गड्ढों के कारण रोजाना दर्जनों हादसे होते हैं. लोग अपनों को गवा देते हैं और इसे किस्मत का सच मान कर चुप बैठ जाते हैं, लेकिन वह लड़ाई लड़ रहे हैं ताकि सरकारी विभागों और ठेकेदारों को ही पता चले कि जब एक आम आदमी सड़क के गड्ढे भर सकता है तो फिर प्रशासन या ठेकेदार क्यों नहीं भर सकता.

संसद में पारित हो कानून- मनोज वाधवा का कहना है कि रोड पर होने वाले हादसों को लेकर पहले से ही कानून मौजूद है, लेकिन लोगों को जानकारी ना होने के चलते लोग लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ खड़े नहीं हो पाते हैं. उन्होंने कहा कि वह प्रयास कर रहे हैं कि देश की संसद में इसको लेकर कानून पारित हो और इसको लेकर वह तमाम सांसदों से मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सिक्सर किंग युवराज को देखकर लेफ्टी बन गया ये राइट हैंडेड बल्लेबाज

खुद के खर्च पर भरते हैं गड्ढे- सड़क के इन गड्ढों में लगने वाले मटेरियल को वह खुद अपने पैसों से खरीदते हैं और गड्ढों को भरवाते हैं. साथ ही, लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि ऐसे ठेकेदारों और विभागों के खिलाफ खड़े हो ताकि सड़कों की मरम्मत समय पर होती रहे और फिर किसी मासूम को अपनी जान ना गंवानी पड़े.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद शहर में सड़कों पर गड्ढे भरते दिखाई दे रहा यह है शख्स मनोज वाधवा है, जो पिछले 8 सालों से यही काम कर रहे हैं. इनको देख कर आप के मन में भी सवाल आएगा कि आखिर जो काम सरकार और शासन का है उस काम को यह शख्स क्यों कर रहा है. इसकी पीछे की वजह जानकर आपकी भी भावनाएं इनके साथ जुड़ जाएंगी.

ये है गड्ढे भरने की वजह- दरअसल, 8 साल पहले फरीदाबाद के सेक्टर-16 निवासी मनोज वाधवा अपनी पत्नी और अपने 3 साल के बेटे पवित्र के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए घर से बाहर जा रहे थे. नेशनल हाईवे पर गड्ढा होने के कारण उनका टू व्हीलर अन बैलेंस हो गया और उनका बेटा व उनकी पत्नी सड़क पर गिर पड़े. जब तक मनोज वाधवा कुछ समझ पाते पीछे से आ रहे एक डंपर में उनके बेटे और पत्नी को कुचल दिया. बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गई उनकी पत्नी कई साल तक जिंदगी से जंग लड़ती रही तब जाकर उनकी पत्नी चलने फिरने के काबिल हुई. उनकी पत्नी के 23 ऑपरेशन किए गए जिसके बाद वह जिंदा बच पाई.

फरीदाबाद के मनोज वाधवा 8 सालों

अकेले शुरू की थी मुहिम- अपने परिवार को इस तरह से बिखरने के बाद मनोज वाधवा ने इस मुहिम को शुरू किया और सड़कों पर बने गड्ढों (Road pits in faridabad) को भरने का काम करने लगे. धीरे-धीरे और भी लोग उनके साथ इस काम में जुड़ते गए और आज वह रोड सेफ्टी संस्थाओं (road safety in haryana) के साथ मिलकर फरीदाबाद शहर की सड़कों पर गड्ढों को भरने में लगे हैं.

सरकार और ठेकेदार से लड़ाई लड़ रहे मनोज- सड़कों पर गड्ढों को भरने के काम के साथ ही मनोज वाधवा ने विभाग और ठेकेदारों के खिलाफ भी लड़ाई जारी की और अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार नेशनल हाईवे के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार को बताते हुए कोर्ट में केस दायर किया है. पिछले 8 साल से अदालत में मामला विचाराधीन है. मनोज वाधवा को उम्मीद है कि कोर्ट से उनको न्याय जरूर मिलेगा.

गड्ढों की वजह से रोजाना होते हैं दर्जनों हादसे- मनोज वाधवा चाहते हैं कि आम आदमी को पता चले कि वह भी इन ठेकेदारों और विभागों के खिलाफ कोर्ट में खड़ा हो सकता है. सड़क पर इन गड्ढों के कारण रोजाना दर्जनों हादसे होते हैं. लोग अपनों को गवा देते हैं और इसे किस्मत का सच मान कर चुप बैठ जाते हैं, लेकिन वह लड़ाई लड़ रहे हैं ताकि सरकारी विभागों और ठेकेदारों को ही पता चले कि जब एक आम आदमी सड़क के गड्ढे भर सकता है तो फिर प्रशासन या ठेकेदार क्यों नहीं भर सकता.

संसद में पारित हो कानून- मनोज वाधवा का कहना है कि रोड पर होने वाले हादसों को लेकर पहले से ही कानून मौजूद है, लेकिन लोगों को जानकारी ना होने के चलते लोग लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ खड़े नहीं हो पाते हैं. उन्होंने कहा कि वह प्रयास कर रहे हैं कि देश की संसद में इसको लेकर कानून पारित हो और इसको लेकर वह तमाम सांसदों से मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सिक्सर किंग युवराज को देखकर लेफ्टी बन गया ये राइट हैंडेड बल्लेबाज

खुद के खर्च पर भरते हैं गड्ढे- सड़क के इन गड्ढों में लगने वाले मटेरियल को वह खुद अपने पैसों से खरीदते हैं और गड्ढों को भरवाते हैं. साथ ही, लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि ऐसे ठेकेदारों और विभागों के खिलाफ खड़े हो ताकि सड़कों की मरम्मत समय पर होती रहे और फिर किसी मासूम को अपनी जान ना गंवानी पड़े.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.