फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की आगरा नहर में बच्चे अपनी जान की परवाह किए बिना स्टंट करते हैं. आगरा नहर का पानी बेहद गंदा और काला है. पहली नजर में देखने से ये नहर किसी गंदे नाले की तरह लगती है. इसी गंदे नाले में बच्चे अपनी जान को जोखिम में डाल कर ऊंचाई से कूद कर नहाते हैं.
ये भी पढ़ें- सावन का महीना और रोहतक का घेवर, ये नहीं खाया तो क्या खाया ?
यहां से गुजरने वाले लोगों और पुलिस ने कई बार इन बच्चों को धमकाकर नहर से बाहर निकलने और इस तरह का स्टंट ना करने के लिए चेताया है. स्थानीय निवासी बिट्टू पंजाबी ने बताया कि ये बच्चे सुबह के समय रोजाना इस तरह का स्टंट करते हैं. बिट्टू पंजाबी की मानें तो इस तरह के स्टंटबाजी इन बच्चों के लिए जानलेवा.
वहीं पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि उनको इस मामले की जानकारी मिली है और वहां पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि कोई नहर के अंदर ना नहाए.