फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ में कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई. जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया.
बल्लभगढ़ के बापू नगर इलाके में अचानक एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी.
माना जा रहा है कि एक कबाड़ बीनने वाले लड़के ने अपनी दुकान साफ करके उस कूड़े में आग लगाई थी. लेकिन देखते ही देखते आग पास के कबाड़ के गोदाम में भी फैल गई. जिससे तीन गोदाम जलकर खाक हो गए.
आग लगने के बाद मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियों को बुलाया गया. जिन्होंने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.