फरीदाबाद: हरियाणा सरकार पर कोरोना का कहर लगातार जारी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
राज्य के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. मूलचंद शर्मा ने कहा कि पिछले सप्ताह में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे आइसोलेट हो जाएं और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.
-
मेरी नोवल कोरोना वायरस की रिपोर्ट पोज़िटिव आयी है। इसलिये मैं अपने आप को आइसोलेट कर रहा हूँ । मुझे किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं हैं। पिछले दिनों जो लोग भी मेरे सम्पर्क में आए है उनसे अनुरोध करता हूँ वो भी अपना टेस्ट करवाएँ और अपने आप को सुरक्षित करें |
— Moolchand sharma (@moolchandbjphry) August 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरी नोवल कोरोना वायरस की रिपोर्ट पोज़िटिव आयी है। इसलिये मैं अपने आप को आइसोलेट कर रहा हूँ । मुझे किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं हैं। पिछले दिनों जो लोग भी मेरे सम्पर्क में आए है उनसे अनुरोध करता हूँ वो भी अपना टेस्ट करवाएँ और अपने आप को सुरक्षित करें |
— Moolchand sharma (@moolchandbjphry) August 25, 2020मेरी नोवल कोरोना वायरस की रिपोर्ट पोज़िटिव आयी है। इसलिये मैं अपने आप को आइसोलेट कर रहा हूँ । मुझे किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं हैं। पिछले दिनों जो लोग भी मेरे सम्पर्क में आए है उनसे अनुरोध करता हूँ वो भी अपना टेस्ट करवाएँ और अपने आप को सुरक्षित करें |
— Moolchand sharma (@moolchandbjphry) August 25, 2020
बता दें कि हरियाणा बीजेपी के कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता करोना पॉजिटिव हो गए थे. इसके बाद अब परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि मूलचंद शर्मा के साथ- साथ उनके दो स्टॉप कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बुधवार से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. सोमवार को हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और दो बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्र आगे के लिए टल सकता है. इस वक्त हरियाणा के सीएम, स्पीकर और कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन