ETV Bharat / city

मंत्री मूलचंद शर्मा ने डिपो धारकों को समय पर राशन पहुंचाने की दी चेतावनी

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी डिपो धारकों को आगाह किया है कि वह समय रहते गरीबों के हक का राशन उन तक पहुंचाएं. अगर किसी भी डिपो धारक के खिलाफ कोई शिकायत आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

moolchand sharma
moolchand sharma
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 12:05 PM IST

फरीदाबाद: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में गरीबों को खाना मिल सके इसके लिए सरकार सख्त है. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिले भर में चल रहे राशन डिपो होल्डर को आगाह किया है कि जल्द ही डिपो संचालक गरीबों के हक का राशन बांट दें ताकि संकट की इस घड़ी में गरीब व्यक्ति अपना गुजारा चला सके.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा डिपो होल्डर द्वारा बांटे गए राशन की जांच कराई जाएगी. यदि डिपो राशन होल्डर ने राशन नहीं बांटता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. यही नहीं उन्होंने साफ तौर पर ये कहा है कि डिपो होल्डर के मामले में किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव नहीं माने जाएंगे.

ये भी पढ़ें- CS केशनी आनंद अरोड़ा ने अधिकारियों को दिए मोबाइल ओपीडी बढ़ाने के निर्देश

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार गरीबों को उनके राशन कार्ड पर राशन दे रही है यदि राशन कार्ड धारक को राशन नहीं मिलेगा तो वह अपराध होगा. उन्होंने कहा कि डिपो संचालक अपनी मनमर्जी न करें. मूलचंद शर्मा ने इस मामले में जिला प्रशासन को भी आदेश दिए हैं कि डिपो संचालकों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें, यदि डिपो संचालक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर उसके डिपो को रद्द कर उन्हें सूचित करें.

परिवहन मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश संकट की घड़ी से गुजर रहा है. इस संकट की घड़ी में गरीबों का माल डकारने वाले और ज्यादा रेट से सामान बेचने वाले लोग देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं, जो लोग देश के साथ दुख की घड़ी में नहीं है वह किसी के नहीं हो सकते.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टियां घोषित

फरीदाबाद: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में गरीबों को खाना मिल सके इसके लिए सरकार सख्त है. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिले भर में चल रहे राशन डिपो होल्डर को आगाह किया है कि जल्द ही डिपो संचालक गरीबों के हक का राशन बांट दें ताकि संकट की इस घड़ी में गरीब व्यक्ति अपना गुजारा चला सके.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन द्वारा डिपो होल्डर द्वारा बांटे गए राशन की जांच कराई जाएगी. यदि डिपो राशन होल्डर ने राशन नहीं बांटता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. यही नहीं उन्होंने साफ तौर पर ये कहा है कि डिपो होल्डर के मामले में किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव नहीं माने जाएंगे.

ये भी पढ़ें- CS केशनी आनंद अरोड़ा ने अधिकारियों को दिए मोबाइल ओपीडी बढ़ाने के निर्देश

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार गरीबों को उनके राशन कार्ड पर राशन दे रही है यदि राशन कार्ड धारक को राशन नहीं मिलेगा तो वह अपराध होगा. उन्होंने कहा कि डिपो संचालक अपनी मनमर्जी न करें. मूलचंद शर्मा ने इस मामले में जिला प्रशासन को भी आदेश दिए हैं कि डिपो संचालकों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें, यदि डिपो संचालक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर उसके डिपो को रद्द कर उन्हें सूचित करें.

परिवहन मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश संकट की घड़ी से गुजर रहा है. इस संकट की घड़ी में गरीबों का माल डकारने वाले और ज्यादा रेट से सामान बेचने वाले लोग देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं, जो लोग देश के साथ दुख की घड़ी में नहीं है वह किसी के नहीं हो सकते.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टियां घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.