फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस को गश्त के दौरान एक लावारिस बैग मिला है. बैग सड़क किनारे रखा हुआ (Faridabad Police found Unclaimed bag) था. पुलिस बैग के पास गई और उसे खंगालना शुरू कर दिया. बैग की चेकिंग के दौरान कुछ डॉक्यूमेंट्स और 56 हजार रुपये से ज्यादा की राशि उन्हें बरामद हुई. फरीदाबाद पुलिस ने बैग के मालिक को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें बैग का मालिक नहीं मिला.
बैग में महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चलते पुलिस ने जिले हर थानों में इसकी सूचना दे दी, जिससे कि बैग मालिक तक उनका सामान पहुंच (Unclaimed bag found in Faridabad) सके. उन्होंने थानों में पता किया कि कोई सामान गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि नहीं. उन्हें कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने बैग की गहनता से जांच की. जांच में उन्हें एक आईडी मिली जिसमें व्यक्ति का नाम नंबर और पता लिखा था. पुलिस ने बैग के मालिक से संपर्क साधा और उनको बताया कि जो बैग आप भूल गए हैं, वह बैग उनके पास (Faridabad police checked unclaimed bag) है.
बैग का मालिक यूपी का रहने वाला था और वह कोसी चला गया था, लेकिन जब इसकी जानकारी उनको मिली तो दोबारा से वह फरीदाबाद आया और थाने से अपने बैग को सुरक्षित पाकर खुश हुआ. इसके साथ ही उन्होंने फरीदाबाद पुलिस का आभार भी जताया है.