ETV Bharat / city

फरीदाबाद पुलिस को मिला लावारिस बैग, डॉक्यूमेंट्स के साथ बैग में थी 56 हजार से ज्यादा की राशि - फरीदाबाद पुलिस ने की लावारिस बैग की चेकिंग

फरीदाबाद पुलिस ने लावारिस बैग को कब्जे में लेकर उसके मालिक की तलाश (Faridabad Police found Unclaimed bag) की. बैग मालिक न मिलने पर जिले के अन्य थानों में इसकी सूचना दी. बैग के अंदर से मिले डॉक्यूमेंट्स के आधार पर पुलिस ने बैग मालिक को उसके सामान के बारे में जानकारी दी.

Faridabad Police found Unclaimed bag
फरीदाबाद पुलिस को मिला लावारिस बैग
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 2:28 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस को गश्त के दौरान एक लावारिस बैग मिला है. बैग सड़क किनारे रखा हुआ (Faridabad Police found Unclaimed bag) था. पुलिस बैग के पास गई और उसे खंगालना शुरू कर दिया. बैग की चेकिंग के दौरान कुछ डॉक्यूमेंट्स और 56 हजार रुपये से ज्यादा की राशि उन्हें बरामद हुई. फरीदाबाद पुलिस ने बैग के मालिक को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें बैग का मालिक नहीं मिला.

बैग में महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चलते पुलिस ने जिले हर थानों में इसकी सूचना दे दी, जिससे कि बैग मालिक तक उनका सामान पहुंच (Unclaimed bag found in Faridabad) सके. उन्होंने थानों में पता किया कि कोई सामान गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि नहीं. उन्हें कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने बैग की गहनता से जांच की. जांच में उन्हें एक आईडी मिली जिसमें व्यक्ति का नाम नंबर और पता लिखा था. पुलिस ने बैग के मालिक से संपर्क साधा और उनको बताया कि जो बैग आप भूल गए हैं, वह बैग उनके पास (Faridabad police checked unclaimed bag) है.

वीडियो.

बैग का मालिक यूपी का रहने वाला था और वह कोसी चला गया था, लेकिन जब इसकी जानकारी उनको मिली तो दोबारा से वह फरीदाबाद आया और थाने से अपने बैग को सुरक्षित पाकर खुश हुआ. इसके साथ ही उन्होंने फरीदाबाद पुलिस का आभार भी जताया है.

फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस को गश्त के दौरान एक लावारिस बैग मिला है. बैग सड़क किनारे रखा हुआ (Faridabad Police found Unclaimed bag) था. पुलिस बैग के पास गई और उसे खंगालना शुरू कर दिया. बैग की चेकिंग के दौरान कुछ डॉक्यूमेंट्स और 56 हजार रुपये से ज्यादा की राशि उन्हें बरामद हुई. फरीदाबाद पुलिस ने बैग के मालिक को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें बैग का मालिक नहीं मिला.

बैग में महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चलते पुलिस ने जिले हर थानों में इसकी सूचना दे दी, जिससे कि बैग मालिक तक उनका सामान पहुंच (Unclaimed bag found in Faridabad) सके. उन्होंने थानों में पता किया कि कोई सामान गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि नहीं. उन्हें कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने बैग की गहनता से जांच की. जांच में उन्हें एक आईडी मिली जिसमें व्यक्ति का नाम नंबर और पता लिखा था. पुलिस ने बैग के मालिक से संपर्क साधा और उनको बताया कि जो बैग आप भूल गए हैं, वह बैग उनके पास (Faridabad police checked unclaimed bag) है.

वीडियो.

बैग का मालिक यूपी का रहने वाला था और वह कोसी चला गया था, लेकिन जब इसकी जानकारी उनको मिली तो दोबारा से वह फरीदाबाद आया और थाने से अपने बैग को सुरक्षित पाकर खुश हुआ. इसके साथ ही उन्होंने फरीदाबाद पुलिस का आभार भी जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.