ETV Bharat / city

फरीदाबाद का ये पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठ-बैठे शहर को दिलाता है जाम से निजात, जानिये कैसे ? - google map to manage traffic jams

फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) के एक सिपाही ने सड़क पर जाम न लगे और लोग बिना जाम में फंसे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके इसके लिए एक तरीका खोजा (traffic system in Faridabad) है. क्या है वह तरीका पढ़ें पूरी खबर...

traffic system in Faridabad
फरीदाबाद में अब नहीं लगेगा जाम, एक सिपाही ने खोजा ये जरिया
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 12:33 PM IST

फरीदाबाद: शहरों में सड़कों पर जाम लगान एक आम समस्या है. जाम में गाड़ियों की लंबी कतार से वक्त की बर्बादी के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल की खपत और प्रदूषण भी बढ़ता है. लेकिन फरीदाबाद पुलिस के एक जवान ने इस जाम से निजात पाने का रास्ता निकाला है. सड़क पर जाम न लगे और लोग बिना जाम में फंसे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके इसके लिए फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) के जवान यशपाल ने इटरनेट का सहारा (traffic system in Faridabad) लिया है. जाम से निपटने के लिए यशपाल ने गूगल मैप का सहारा लिया है.

गूगल मैप को बनाया हथियार- आमतौर पर आप कहीं घूमने जाते हैं तो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आप गूगल मैप (Google Map for Traffic Jams) का सहारा लेते हैं. जब आप किसी से मिलने जाते हैं तो उससे लोकेशन मांगकर बिना किसी से रास्ता पूछे आप अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं. इसी गूगल मैप को यशपाल ने फरीदाबाद में जाम से निपटने के लिए हथियार बनाया है. दिल्ली से लगते फरीदाबाद में जाम की समस्या बहुत आम है और वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगना यहां रोज की बात है.

गूगल मैप के सहारे शहर को जाम से निजात दिला रहे हैं यशपाल

पुलिस की ट्रैफिक यूनिट में तैनात सिपाही यशपाल गूगल मैप की मदद से अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे शहर में लगने वाले जाम का निपटारा करते हैं. दरअसल ट्रैफिक जाम या एक जगह पर वाहनों की अधिक संख्या होने पर गूगल मैप पर वो स्थान लाल रंग के साथ उभर आता है. जिससे यूजर को पता चल जाता है कि इस इलाके में जाम की स्थिति बनी हुई है और वो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए दूसरा रास्ता अपना लेते हैं.

गूगल मैप से कैसे दूर होता है जाम- ट्रैफिक थाने में बैठकर यशपाल गूगल मैप के माध्यम से फरीदाबाद की बड़ी सड़कों और हाइवे पर (Traffic monitoring through Google Map) नजर बनाए रखते हैं और जैसे ही गूगल मैप पर कहीं भी ट्रैफिक जाम दिखाई देता है वैसे ही उस लोकेशन का पता करके गूगल मैप के माध्यम से फोटो खींचकर संबंधित इलाके की पुलिस यूनिट को सूचित कर देते हैं. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाते हैं. गूगल मैप की मदद से ट्रैफिक जाम दूर करने में मदद मिल रही है.

गूगल मैप से शहर के जाम पर नजर
गूगल मैप से शहर के जाम पर नजर

बरसात में जाम बड़ी समस्या- देश के दक्षिणी हिस्से में मॉनसून दस्तक दे चुका है और जल्द ही दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में भी बरसात शुरू हो जाएगी. बरसात के दौरान जलभराव की स्थिति के बीच ट्रैफिक व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती होती है. जलभराव के कारण गाड़ियां सड़कों पर रेंगने को मजबूर होती हैं और ज्यादातर बार गाड़ी खराब होने या ट्रैफिक लाइट्स खराब होने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. जिससे निपटना ट्रैफिक पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. ऐसे में गूगल मैप के जरिये ट्रैफिक जाम को दूर करने का तरीका कारगर साबित हो सकता है. गूगल मैप के जरिये पूरे शहर के ट्रैफिक पर नजर रखी जा सकती है और जाम का पता लगते ही जल्द से जल्द उसका निपटारा किया जा सकता है.

सिपाही यशपाल को मिल चुकी है आला अफसरों से सराहना
सिपाही यशपाल को मिल चुकी है आला अफसरों से सराहना

यशपाल को मिली सराहना- यशपाल का काम गूगल मैप के सहारे ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर बनाए रखना है. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करने से जाम की समस्या कम हुई है और यशपाल को इसके लिए सराहना भी मिल रही है. इसके लिए यशपाल को फरीदाबाद पुलिस के उच्च अधिकारियों की ओर से शाबाशी भी मिल चुकी है. पुलिस के आला अधिकारियों ने यशपाल को प्रशंसा करते हुए सम्मानित भी किया है.

फरीदाबाद: शहरों में सड़कों पर जाम लगान एक आम समस्या है. जाम में गाड़ियों की लंबी कतार से वक्त की बर्बादी के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल की खपत और प्रदूषण भी बढ़ता है. लेकिन फरीदाबाद पुलिस के एक जवान ने इस जाम से निजात पाने का रास्ता निकाला है. सड़क पर जाम न लगे और लोग बिना जाम में फंसे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके इसके लिए फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) के जवान यशपाल ने इटरनेट का सहारा (traffic system in Faridabad) लिया है. जाम से निपटने के लिए यशपाल ने गूगल मैप का सहारा लिया है.

गूगल मैप को बनाया हथियार- आमतौर पर आप कहीं घूमने जाते हैं तो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आप गूगल मैप (Google Map for Traffic Jams) का सहारा लेते हैं. जब आप किसी से मिलने जाते हैं तो उससे लोकेशन मांगकर बिना किसी से रास्ता पूछे आप अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं. इसी गूगल मैप को यशपाल ने फरीदाबाद में जाम से निपटने के लिए हथियार बनाया है. दिल्ली से लगते फरीदाबाद में जाम की समस्या बहुत आम है और वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगना यहां रोज की बात है.

गूगल मैप के सहारे शहर को जाम से निजात दिला रहे हैं यशपाल

पुलिस की ट्रैफिक यूनिट में तैनात सिपाही यशपाल गूगल मैप की मदद से अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे शहर में लगने वाले जाम का निपटारा करते हैं. दरअसल ट्रैफिक जाम या एक जगह पर वाहनों की अधिक संख्या होने पर गूगल मैप पर वो स्थान लाल रंग के साथ उभर आता है. जिससे यूजर को पता चल जाता है कि इस इलाके में जाम की स्थिति बनी हुई है और वो अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए दूसरा रास्ता अपना लेते हैं.

गूगल मैप से कैसे दूर होता है जाम- ट्रैफिक थाने में बैठकर यशपाल गूगल मैप के माध्यम से फरीदाबाद की बड़ी सड़कों और हाइवे पर (Traffic monitoring through Google Map) नजर बनाए रखते हैं और जैसे ही गूगल मैप पर कहीं भी ट्रैफिक जाम दिखाई देता है वैसे ही उस लोकेशन का पता करके गूगल मैप के माध्यम से फोटो खींचकर संबंधित इलाके की पुलिस यूनिट को सूचित कर देते हैं. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाते हैं. गूगल मैप की मदद से ट्रैफिक जाम दूर करने में मदद मिल रही है.

गूगल मैप से शहर के जाम पर नजर
गूगल मैप से शहर के जाम पर नजर

बरसात में जाम बड़ी समस्या- देश के दक्षिणी हिस्से में मॉनसून दस्तक दे चुका है और जल्द ही दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में भी बरसात शुरू हो जाएगी. बरसात के दौरान जलभराव की स्थिति के बीच ट्रैफिक व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती होती है. जलभराव के कारण गाड़ियां सड़कों पर रेंगने को मजबूर होती हैं और ज्यादातर बार गाड़ी खराब होने या ट्रैफिक लाइट्स खराब होने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. जिससे निपटना ट्रैफिक पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. ऐसे में गूगल मैप के जरिये ट्रैफिक जाम को दूर करने का तरीका कारगर साबित हो सकता है. गूगल मैप के जरिये पूरे शहर के ट्रैफिक पर नजर रखी जा सकती है और जाम का पता लगते ही जल्द से जल्द उसका निपटारा किया जा सकता है.

सिपाही यशपाल को मिल चुकी है आला अफसरों से सराहना
सिपाही यशपाल को मिल चुकी है आला अफसरों से सराहना

यशपाल को मिली सराहना- यशपाल का काम गूगल मैप के सहारे ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर बनाए रखना है. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करने से जाम की समस्या कम हुई है और यशपाल को इसके लिए सराहना भी मिल रही है. इसके लिए यशपाल को फरीदाबाद पुलिस के उच्च अधिकारियों की ओर से शाबाशी भी मिल चुकी है. पुलिस के आला अधिकारियों ने यशपाल को प्रशंसा करते हुए सम्मानित भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.