फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने 5 हजार के इनामी बदमाश अशोक को साथी अमित के साथ फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी से काबू कर लिया है. अशोक पलवल के काशीपुर हसनपुर गांव का और अमित उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पिहुरा गांव का रहने वाला है. शुक्रवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी अमित को नीमका जेल व आरोपी अशोक को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक आरोपी अशोक 14 दिसंबर को गांजा सप्लाई करने के लिए फरीदाबाद आया था. आरोपी के बारे में पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई. जिसपर कार्रवाई करते हुए सिपाही संजीत ने बाइक से आरोपी का पीछा किया. आरोपी का पीछा करते हुए सिपाही संजीत ने अलीपुर तिलौरी जमुना घाट पर आरोपी को काबू कर लिया, लेकिन आरोपी ने वहां मौजूद अन्य 3 साथियों ने सिपाही पर रॉड और डंडों से हमला कर फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ भूपानी थाने में मामला दर्ज करते हुए 5 हजार रुपए का इनाम रखा गया था.
गुरुवार को क्राइम ब्रांच टीम (Faridabad Crime branch) को सूचना मिली कि दोनों आरोपी एक कार से गांजा की डिलीवरी देने जा रहे हैं. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने सोहना रोड, पर्वतीय कॉलोनी में नाका लगा कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. कुछ समय बाद आरोपियों की कार आती दिखी. कार की तलाशी में 2.584 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सारन में अवैध नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी ओडिशा, आगरा और पलवल से गांजा खरीद कर उसे दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद में सप्लाई करते हैं. पूर्व में भी आरोपियों पर थाना तिगांव और सारन में अवैध नशा तस्करी के मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ पलवल के हसनपुर थाना में हत्या और अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज है. आरोपी अशोक ने बताया की 14 दिसंबर की वारदात के बाद वह मथुरा में जाकर छुप गया था. दोनों आरोपी पिछले 7-8 महीने से गांजा सप्लाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस से ठगी, खाकी वर्दी पहन आरोपी ने लगाया लाखों का चूना
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP