फरीदाबाद: कोरोना वायरस से निपटने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के दावे राज्य सरकार कर रही है. लेकिन अब जनता ही सरकार के दावों को आईना दिखाने लगी है. फरीदाबाद के कोविड अस्पताल का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो कोरोना पॉजिटिव महिला ने कोरोना वार्ड से बनाई है. जिसमें वो अस्पताल की बदइंतजामियों की पोल खोल रही है.
वीडियो में महिला मरीज ने खोली पोल
वीडियो में मरीज अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. मरीजों के मुताबिक इन्हें पीने के लिए गंदा पानी और बासी खाना खाने के लिए मिलता है. जिस महिला ने ये वीडियो बनाया है उसके मुताबिक वो कुछ दिन पहले फरीदाबाद के 3 नंबर ईएसआई अस्पताल में भर्ती हुई है जिसे कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. वीडियो बनाने वाली महिला ने अपने साथ-साथ वहां मौजूद अन्य मरीजों से भी बात की है. वीडियो में मरीज बता रहे है कि उन्हें खाना समय पर नहीं दिया जाता है और खाने की मात्रा कम होती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी इसी अस्पताल को लेकर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एडमिट मरीज अस्पताल की गंदगी दिखाता हुआ नजर आया था.
फरीदाबाद में कोरोना की स्थिति
दिल्ली से लगे फरीदाबाद में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. यहां शनिवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 999 पहुंच गई है. 625 कोरोना के एक्टिव केस हैं.
हरियाणा में कोरोना
वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस की बात करें तो शनिवार दोपहर तक 129 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. कुल संक्रमित 6463 हैं. एक्टिव केस 3918 पहुंच गए हैं. ठीक होने वालों की बात करें अब तक 2475 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल