फरीदाबाद: पृथला विधानसभा के फतेहपुर बिल्लौच गांव में एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहा था. इस दौरान गांव के ही एक परिवार ने उनका रास्ता बंद कर दिया. वहीं जब पीड़ित परिवार ने उनसे रास्ता खोलने की अपील की तो पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया गया. मारपीट की ये पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि लड़ाई के समय भी पुलिस के पास कई बार फोन किए थे. लेकिन पुलिस नहीं आई. वहीं बाद में भी मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर और अन्य आला अधिकारियों से कार्यवाई की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का जाटों पर दिया गया बयान'
पीड़ित पक्ष का कहना है कि वो अपने घर का निर्माण कर रहे थे. इसी दौरान गांव के एक परिवार द्वारा उनका रास्ता बंद कर दिया गया. जब उन्होंने रास्ता खोलने की अपील की तो उनके साथ मारपीट की गई. साथ ही घर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया गया. वहीं उनकी बुजुर्ग महिला पर इंटों से वार किया गया. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.