फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार (Kumari Selja targeted BJP) निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के तौर तरीके सब दिखावे के लिए हैं. सोमवार को बल्लभगढ़ चौक पर लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे के साथ पदयात्रा निकाली गई थी. जिसमें उन्होंने शिरकत की.
कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाओं का जितना उत्पीड़न हुआ है. इतना शायद पहले कभी भी नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी ने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया था. उस नारे को दिए हुए आज 125 दिन हो चुके हैं और इसका असर भी अब महिलाओं में दिखने लगा है. आज सैकड़ों महिला सड़कों पर आकर पदयात्रा (Congress padyatra in Ballabhgarh) निकाल रही हैं.
पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहेगा और जो दो पड़ोसी राज्य हैं उनमें कांग्रेस की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिलाध्यक्षों का गठन जल्द ही किया जाएगा. ताकि पार्टी संगठन और मजबूत हो सके. पदयात्रा के दौरान जगह-जगह सैलजा कुमारी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP