ETV Bharat / city

भड़ाना और करण दलाल का विरोध जारी, फरीदाबाद से उम्मीदवार बदल सकती है कांग्रेस

फरीदाबाद से उम्मीदवार बनाए गए ललित नागर को बदलने की भी संभावना जताई जा रही है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 9:37 AM IST

चंड़ीगढ़: कांग्रेस की चार सीटों पर नाम घोषित होने का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. पार्टी अपने नेताओं में पहले से उलझी हुई थी तो अब आप के कारण टिकट घोषित नहीं कर रही. कांग्रेस और आप में गठबंधन पर कोई फाइनल फैसला नहीं हो रहा है.

दिल्ली में कांग्रेस गठबंधन कर रही है, लेकिन हरियाणा में जेजेपी, आप और कांग्रेस का तालमेल नहीं बन रहा. इसलिए कांग्रेस कोई अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है. रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली में रहने की उम्मीद है और उस दौरान चर्चा करके हरियाणा की लिस्ट जारी हो सकती है.

faridabad congress
करण दलाल, विधायक, कांग्रेस, (फाइल फोटो)

अवतार भड़ाना और करण दलाल कर रहे हैं विरोध
फरीदाबाद से उम्मीदवार बनाए गए ललित नागर को बदलने की भी संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार यूपी में भाजपा का विधायक पद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अवतार भड़ाना ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से कांग्रेस में आए थे, लेकिन पार्टी ने ललित नागर को टिकट दे दिया. ऐसे में पार्टी पर टिकट बदलने का दबाव है.

faridabad congress
अवतार भड़ाना, नेता कांग्रेस, (फाइल फोटो)

वहीं दूसरी तरफ विधायक करण दलाल भी विरोध कर रहे हैं. ललित नागर नामांकन की तैयारी कर चुके थे, लेकिन पार्टी ने इसे अभी होल्ड करवाए जाने की सूचना है. उम्मीद जताई जा रही है कि शेष 4 सीटों की घोषणा के साथ फरीदाबाद पर भी कोई अंतिम निर्णय हो सकता है. पार्टी में अभी इस पर विचार कल रहा है.

चंड़ीगढ़: कांग्रेस की चार सीटों पर नाम घोषित होने का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. पार्टी अपने नेताओं में पहले से उलझी हुई थी तो अब आप के कारण टिकट घोषित नहीं कर रही. कांग्रेस और आप में गठबंधन पर कोई फाइनल फैसला नहीं हो रहा है.

दिल्ली में कांग्रेस गठबंधन कर रही है, लेकिन हरियाणा में जेजेपी, आप और कांग्रेस का तालमेल नहीं बन रहा. इसलिए कांग्रेस कोई अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है. रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली में रहने की उम्मीद है और उस दौरान चर्चा करके हरियाणा की लिस्ट जारी हो सकती है.

faridabad congress
करण दलाल, विधायक, कांग्रेस, (फाइल फोटो)

अवतार भड़ाना और करण दलाल कर रहे हैं विरोध
फरीदाबाद से उम्मीदवार बनाए गए ललित नागर को बदलने की भी संभावना जताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार यूपी में भाजपा का विधायक पद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अवतार भड़ाना ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से कांग्रेस में आए थे, लेकिन पार्टी ने ललित नागर को टिकट दे दिया. ऐसे में पार्टी पर टिकट बदलने का दबाव है.

faridabad congress
अवतार भड़ाना, नेता कांग्रेस, (फाइल फोटो)

वहीं दूसरी तरफ विधायक करण दलाल भी विरोध कर रहे हैं. ललित नागर नामांकन की तैयारी कर चुके थे, लेकिन पार्टी ने इसे अभी होल्ड करवाए जाने की सूचना है. उम्मीद जताई जा रही है कि शेष 4 सीटों की घोषणा के साथ फरीदाबाद पर भी कोई अंतिम निर्णय हो सकता है. पार्टी में अभी इस पर विचार कल रहा है.

Intro:Body:

फरीदाबाद से उम्मीदवार बदल सकती है कांग्रेस



आप के चक्कर में रुकी लिस्ट, शेष 4 सीटों पर आज ऐलान संभव, ललित का नॉमिनेशन होल्ड



पानीपत. कांग्रेस की चार सीटों पर नाम घोषित होने का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। पार्टी अपने नेताओं में पहले से उलझी हुई थी तो अब आप के कारण टिकट घोषित नहीं कर रही। कांग्रेस और आप में गठबंधन पर कोई फाइनल फैसला नहीं हो रहा है। दिल्ली में कांग्रेस गठबंधन कर रही है, लेकिन हरियाणा में जजपा, आप और कांग्रेस का तालमेल नहीं बन रहा। इसलिए कांग्रेस कोई अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है। रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली में रहने की उम्मीद है और उस दौरान चर्चा करके हरियाणा की लिस्ट जारी हो सकती है।





अवतार भड़ाना और कर्ण दलाल कर रहे हैं विरोध :



फरीदाबाद से उम्मीदवार बनाए गए ललित नागर को बदलने की भी संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार यूपी में भाजपा का विधायक पद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अवतार भड़ाना ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से कांग्रेस में आए थे। लेकिन पार्टी ने ललित नागर को टिकट दे दिया। ऐसे में पार्टी पर टिकट बदलने का दबाव है। वहीं दूसरी तरफ विधायक कर्ण दलाल भी विरोध कर रहे हैं। ललित नागर नामांकन की तैयारी कर चुके थे, लेकिन पार्टी ने इसे अभी होल्ड करवाए जाने की सूचना है। उम्मीद जताई जा रही है कि शेष 4 सीटों की घोषणा के साथ फरीदाबाद पर भी कोई अंतिम निर्णय हो सकता है। पार्टी में अभी इस पर विचार कल रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.