फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक सरकारी राशन की दुकान में छापा (CM Flying raid in Faridabad) मारा. छापे के दौरान टीम को कई सारी अनियमितताएं मिली. सीएम फ्लाइंग को ये सूचना मिली थी कि जवाहर कॉलोनी एनआईटी फरीदाबाद में वेद प्रकाश के नाम से एक सरकारी राशन की दुकान अलॉट है. उस सरकारी राशन को परमानंद उर्फ भोला नाम का एक व्यक्ति संचालित कर रहा है.
सीएम फ्लाइंग की टीम को यह भी सूचना मिली कि राशन डिपो संचालक की ओर से सरकारी राशन के गेहूं को प्राइवेट प्लास्टिक बैगों में भरकर स्थानीय बाजार में बेचने की तैयारी की जा रही है. सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग फरीदाबाद के साथ वेद प्रकाश के राशन डिपो पर छापा मारा. छापा मारने के दौरान रिकॉर्ड के मुताबिक राशन डिपो पर केवल 91 बैग और 45.5 क्विंटल गेहूं होने चाहिए थे, लेकिन 91 बैगों के अतिरिक्त 265 बैग (132.5 क्विंटल) सरकारी राशन का गेहूं अधिक बरामद हुआ. 265 बैगों में से 106 बैग गेहूं को कालाबाजारी के लिए अन्य प्लास्टिक बैगों में भरकर रख हुआ था. इस बारे राशन डिपो पर मौजूद परमानंद उर्फ भोला कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग फरीदाबाद (Inspector Food Supplies Department Faridabad) की तहरीर पर स्थानीय पुलिस थाना सारण में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कराया गया है. मौके से परमानंद उर्फ भोला को हिरासत में लेते हुए 265 बैग सरकारी राशन के गेहूं को भी कब्जे में लिया गया है. आगे इनसे जुड़े लोगों के खिलाफ भी जांच की जा रही है.
सीएम फ्लाइंग एसीपी राजेश चेची (CM Flying Faridabad) ने बताया कि राशन के मामले में घपला किया गया. सूचना मिलने पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हिसाब करने पर 132.5 का घपला पाया गया. थाना सारण ने एफआईआर दर्ज की है. एक परमानंद नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में सीएम उड़नदस्ते ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा, खोवा, पनीर और मिठाइयों के लिए सैंपल