फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में हुए एक सड़क हादसे में 9 साल के बच्चे की मौत हो (Road accident in faridabad) गई. हादसा बल्लभगढ़ के सोहना पुल के नीचे हुआ. हादसे के बाद बच्चे को फौरन सिविल हॉस्पिटल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वही बल्लभगढ़ पुलिस थाने पहुंचे परिजन ने इंसाफ की गुहार लगाई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आकाश के परिजन ईएसआईसी से बच्चे की दवा लेकर साइकिल से वापस लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तीनों गिर पड़े. हादसे में घायल हुए बच्चे के पैरेंट्स ने हिम्मत करते हुए जैसे ही आकाश को उठाया तो वह बुरी तरह जख्मी था. परिजन बच्चे को लेकर बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल (Government Hospital in Ballabhgarh Faridabad) पहुंचे. लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही बल्लभगढ़ पुलिस थाने पहुंचे परिजन ने इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस का इस मामले में कहना है कि उन्होंने धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर है. जल्द ही ट्रक मालिक की तलाश करके ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं यह हादसा सोहना पुल के टी पॉइंट के नीचे का बताया जा रहा है.
बच्चे की मां ने बताया कि बच्चे को बुखार आ रहा था. दवा लेकर वापस आ रहे थे तभी ट्रक चालक वने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से उनके बच्चे क मौत हो गई. वहीं परिजनों ने पुलिस पर ट्रक चालक को भगाने का आरोप भई लगाया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस की मिलीभगत के चलते ट्रक चालक वहां से फरार हो गया. उनका यह भी कहना है कि जब पुलिस वहां पहुंची तो ट्रक चालक वहीं पर था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने के बजाय फरार कर दिया.