फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर महिलाओं की अश्लील फोटो वायरल करता था. डीसीपी एनआईटी नीतीश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर बीते चार महीने से आरोपी की तलाश की जा रही थी. महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया ने एक टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की थी. फिलहाल आरोपी को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया (blackmailing accused arrested in faridabad) है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गणेश है. आरोपी की उम्र करीब 42 वर्ष है और वह एक ट्रक ड्राइवर है. आरोपी के खिलाफ महिला थाना एनआईटी में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला ने बताया कि 6 मई 2022 को व्हाट्सएप पर उसे एक मैसेज मिला था, जिसमें उसी की अश्लील फोटो थी. आरोपी ने उसका चेहरा किसी अश्लील फोटो से जोड़ा हुआ था. आरोपी ने उसे धमकी दी कि यदि उसका नंबर ब्लॉक किया तो उसकी यह फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दी जाएगी. महिला काफी डर गई और उसने यह बात अपने पति को बताई.
फरीदाबाद से ब्लैकमेलर गिरफ्तार: महिला के पति ने जब उस नंबर पर फोन किया तो वह नंबर स्विच ऑफ (blackmailer arrested in Faridabad) मिला. इसके बाद महिला ने अपने पति के साथ पुलिस को इसकी शिकायत दी. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. आरोपी की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर माया के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. पुलिस ने नागौर, अजमेर, जयपुर, किशनगढ़, रुपनगढ़, दौसा, अलवर, भरतपुर सहित कई स्थानों पर रेड डाली. लेकिन आरोपी हर बार बचता रहा. करीब चार महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ब्लैकमेलर आरोपी को बीते रविवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी ने बताया कि वह फेसबुक पर लगातार महिलाओं को ढूंढता रहता है. उनकी प्रोफाइल फोटो लेकर उसे किसी न्यूड महिला की फोटो से जोड़कर उसकी अश्लील फोटो बना देता (misuse of social media in faridabad) था. वह फेसबुक मैसेंजर और फेसबुक से महिला का फोन नंबर लेकर व्हाट्सएप के माध्यम से इस फोटो को उस महिला के पास भेज देता था और फोटो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उन्हें बातचीत करने के लिए ब्लैकमेल करता था. आरोपी महिलाओं को ब्लैकमेल करके उनकी गंदी फोटो और वीडियो मंगवाता था. बदनामी के डर से महिलाएं आरोपी के झांसे में आ जाती थी और उन्हें अपनी फोटो और वीडियो भेज देती थी. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में घर से शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार