फरीदाबाद: सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय पर आशा वर्कर्स ने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदेशभर में पिछले 19 दिनों से आशा वर्कर्स का धरना प्रदर्शन जारी है. आशा वर्कर की मांग है कि उनको स्थायी कर्मचारी नियुक्त किया जाए और 50 प्रतिशत जो उनके इंसेंटिव में कटौती की जा रही है उसको लागू किया जाए.
आशा वर्कर्स की मांग है कि कोविड-19 के दौरान उनको सरकार के द्वारा बेहद कम भत्ता दिया जा रहा है जबकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को उनसे ज्यादा भत्ता दिया जा रहा है जो कि उनके साथ सरासर भेदभाव है. उनका कहना है कि वो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं.
आशा वर्कर्स का कहना है कि वो सरकार के तमाम मंत्रियों को ज्ञापन सौंप चुकी हैं लेकिन आज तक भी आशा वर्कर की मांगों को कोई ध्यान नहीं दिया गया. उनका कहना है कि वो विधानसभा के घेराव को लेकर तैयार हैं. अगर आशा वर्कर की मांगे नहीं मानी गई तो आगे आने वाले समय में वो बड़ा आंदोलन करेंगी.
ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव