फरीदाबाद: फोर्टिस-एस्कॉर्ट अस्पताल में 64 साल के बुजुर्ग की मौत होने के बाद बवाल मच गया. दरअसल परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से बुजुर्ग की मौत हुई है.
मृतक के बेटे नवीन ने फोर्टिस-एस्कॉर्ट अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता नहाते समय बाथरूम में गिर गए थे, जिसके कारण उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए फोर्टिस-एस्कोर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मृतक के बेटे ने कहा कि आज सुबह उनके पास अस्पताल से फोन आता है कि उनके पिता की हालत खराब है. आप जल्दी आ जाए. जब वो अस्पताल पहुंचते हैं तो उनके पास गार्ड आता है और उनके पिता की मौत की सूचना देता है. उन्होंने दावा किया कि डॉक्टर 4 घण्टे की देरी से आए और कैबिन में ले जाकर मामला सेटलमेंट करने को कहा गया.
वहीं जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके पास फोर्टिस-एस्कोर्ट अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. परिवारवालों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनके पिता की मौत हुई है, मामला जांच के लिए सीएमओ को भेज दिया गया है. जांच के बाद जो सामने आएगा उसके आधार पर कर्रवाई की जाएगी.