ETV Bharat / city

10 फरवरी से शुरू होगी आगरा इंटरसिटी, यात्रियों को जेब करनी पड़ेगी ढीली - आगरा इंटरसिटी किराया

आगरा इंटरसिटी ट्रेन 10 फरवरी से शुरू होने वाली है. यात्री इस ट्रेन में सफर करने के लिए एक सप्ताह का रिजर्वेशन एक साथ करा सकते हैं.

agra intercity train from faridabad
agra intercity train from faridabad
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 3:34 PM IST

फरीदाबाद: 11 महीने से बंद पड़ी आगरा इंटरसिटी 10 फरवरी से चलने लगेगी. इससे कोसीकलां से लेकर दिल्ली तक आने-जाने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को सुविधा होगी, लेकिन इस ट्रेन में चलने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन कराना होगा. अभी एमएसटी की सुविधा रेलवे ने शुरू नहीं की है.

एक साथ करवा सकते हैं एक सप्ताह का रिजर्वेशन

खास बात ये है कि यात्री इस ट्रेन में सफर करने के लिए एक सप्ताह का रिजर्वेशन एक साथ करा सकते हैं. उधर दैनिक यात्री संघ कोसीकलां के प्रधान दीपक अग्रवाल ने लोकल ट्रेनों को भी जल्द चलाने की मांग की है. जिससे पलवल से नई दिल्ली तक सफर करने वाले हजारों यात्रियों को सुविधा हो सके.

जेब करनी पड़ेगी ढीली

10 फरवरी से चलने वाली 04211/04212 आगरा इंटरसिटी में फरीदाबाद तक 45 रुपये और नई दिल्ली तक 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार आगरा इंटरसिटी अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेगी. यात्री को पलवल से निजामुद्दीन तक जाने के लिए 45 रुपये का रिजर्वेशन कराना पड़ेगा. फिर चाहे उसे असावटी तक जाना हो या फिर न्यूटाउन तक. जबकि पलवल से होडल तक 45 रुपये और कोसीकलां तक 60 रुपये का रिजर्वेशन होगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नगर निगम एडिशनल कमिश्नर की छापेमारी से कार्यालयों में मचा हड़कंप

फरीदाबाद सेक्शन के सीएमआई राजेश कुमार ने बताया कि आगरा इंटरसिटी में सफर करने के लिए कोई भी यात्री एक हफ्ते का आने-जाने का रिजर्वेशन काउंटर से करा सकते हैं. फिलहाल अभी एमएसटी की सुविधा इस ट्रेन में शुरू नहीं की गई है.

ट्रेन के आने जाने का समय

  • पलवल सुबह 8.18 बजे शाम 5.40 बजे चलेगी
  • असावटी सुबह 8.30 बजे फरीदाबाद शाम 6.25 बजे
  • बल्लभगढ़ सुबह 8.39 बजे न्यूटाउन शाम 6.32 बजे
  • न्यूटाउन सुबह 8.45 बजे बल्लभगढ़ शाम 6.39 बजे
  • फरीदाबाद सुबह 8.51 बजे असावटी शाम 6.49 बजे
  • तुगलकाबाद सुबह 9.00 बजे पलवल शाम 7.06 बजे

ये भी पढ़ें- बल्लभगढ़ की डिंपल सोनी रंगभेद पर बनी फिल्म में निभा रही हैं अहम किरदार

फरीदाबाद: 11 महीने से बंद पड़ी आगरा इंटरसिटी 10 फरवरी से चलने लगेगी. इससे कोसीकलां से लेकर दिल्ली तक आने-जाने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को सुविधा होगी, लेकिन इस ट्रेन में चलने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन कराना होगा. अभी एमएसटी की सुविधा रेलवे ने शुरू नहीं की है.

एक साथ करवा सकते हैं एक सप्ताह का रिजर्वेशन

खास बात ये है कि यात्री इस ट्रेन में सफर करने के लिए एक सप्ताह का रिजर्वेशन एक साथ करा सकते हैं. उधर दैनिक यात्री संघ कोसीकलां के प्रधान दीपक अग्रवाल ने लोकल ट्रेनों को भी जल्द चलाने की मांग की है. जिससे पलवल से नई दिल्ली तक सफर करने वाले हजारों यात्रियों को सुविधा हो सके.

जेब करनी पड़ेगी ढीली

10 फरवरी से चलने वाली 04211/04212 आगरा इंटरसिटी में फरीदाबाद तक 45 रुपये और नई दिल्ली तक 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार आगरा इंटरसिटी अपने पूर्व निर्धारित समय पर चलेगी. यात्री को पलवल से निजामुद्दीन तक जाने के लिए 45 रुपये का रिजर्वेशन कराना पड़ेगा. फिर चाहे उसे असावटी तक जाना हो या फिर न्यूटाउन तक. जबकि पलवल से होडल तक 45 रुपये और कोसीकलां तक 60 रुपये का रिजर्वेशन होगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नगर निगम एडिशनल कमिश्नर की छापेमारी से कार्यालयों में मचा हड़कंप

फरीदाबाद सेक्शन के सीएमआई राजेश कुमार ने बताया कि आगरा इंटरसिटी में सफर करने के लिए कोई भी यात्री एक हफ्ते का आने-जाने का रिजर्वेशन काउंटर से करा सकते हैं. फिलहाल अभी एमएसटी की सुविधा इस ट्रेन में शुरू नहीं की गई है.

ट्रेन के आने जाने का समय

  • पलवल सुबह 8.18 बजे शाम 5.40 बजे चलेगी
  • असावटी सुबह 8.30 बजे फरीदाबाद शाम 6.25 बजे
  • बल्लभगढ़ सुबह 8.39 बजे न्यूटाउन शाम 6.32 बजे
  • न्यूटाउन सुबह 8.45 बजे बल्लभगढ़ शाम 6.39 बजे
  • फरीदाबाद सुबह 8.51 बजे असावटी शाम 6.49 बजे
  • तुगलकाबाद सुबह 9.00 बजे पलवल शाम 7.06 बजे

ये भी पढ़ें- बल्लभगढ़ की डिंपल सोनी रंगभेद पर बनी फिल्म में निभा रही हैं अहम किरदार

Last Updated : Feb 8, 2021, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.