ETV Bharat / city

दूसरे डिपो में भेजे गए बल्लभगढ़ के 241 रोडवेज बस चालक, करीब एक साल से ले रहे थे मुफ्त की सैलरी

जिले के रोडवेज बस अड्डे से करीब 241 बस चालकों को दूसरे डिपो में काम पर भेजा गया है.

author img

By

Published : Mar 6, 2019, 5:42 PM IST

241 रोडवेज बस चालकों को दूसरे डिपो भेजा गया

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के 241 रोडवेज कर्मचारी करीब एक साल से फ्री की सैलरी ले रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने अब इन्हें दूसरे डिपो पर काम के लिए भेज दिया है. दरअसल इन कर्मचारियों की भर्ती साल 2018 में हुई थी. लेकिन अब तक इन्हें कोई सटीक काम नहीं दिया गया था.

सरकारी आदेश के बाद 241 बस चालकों को भेजा गया दूसरे डिपो

सरकार ने आदेश किए जारी
वहीं सरकार इन चालकों को दूसरे जिले में डेपुटेशन पर भेजकर काम लेने के आदेश जारी कर दिए हैं. सरकारी आदेश के बाद इन चालकों को अलग-अलग जिले में भेज दिया गया है.

undefined

यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
वहीं बस अड्डा रिचार्ज नेपाल सिंह ने बताया कि बस चालकों को दूसरे डिपो में भेज जाने के बाद भी यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि ये वो बस चालक हैं जो यहां पर फालतू थे अन्य काम देख रहे थे. लेकिन उन्हें अलग-अलग जिलों में भेज कर सरकार दूसरे डिपो में बस चलाने का काम कराएगी.

241 drivers were sent to second depot
241 रोडवेज बस चालकों को दूसरे डिपो भेजा गया

डिपो में नहीं है बस चालकों की कमी
हालांकि फरीदाबादडिपो में अभी भी चालकों की कोई कमी नहीं है.करीब 310 बसमेनडिपो में और 75 चालू बसें सिटी सर्विसमें हैं.

undefined

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के 241 रोडवेज कर्मचारी करीब एक साल से फ्री की सैलरी ले रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने अब इन्हें दूसरे डिपो पर काम के लिए भेज दिया है. दरअसल इन कर्मचारियों की भर्ती साल 2018 में हुई थी. लेकिन अब तक इन्हें कोई सटीक काम नहीं दिया गया था.

सरकारी आदेश के बाद 241 बस चालकों को भेजा गया दूसरे डिपो

सरकार ने आदेश किए जारी
वहीं सरकार इन चालकों को दूसरे जिले में डेपुटेशन पर भेजकर काम लेने के आदेश जारी कर दिए हैं. सरकारी आदेश के बाद इन चालकों को अलग-अलग जिले में भेज दिया गया है.

undefined

यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
वहीं बस अड्डा रिचार्ज नेपाल सिंह ने बताया कि बस चालकों को दूसरे डिपो में भेज जाने के बाद भी यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि ये वो बस चालक हैं जो यहां पर फालतू थे अन्य काम देख रहे थे. लेकिन उन्हें अलग-अलग जिलों में भेज कर सरकार दूसरे डिपो में बस चलाने का काम कराएगी.

241 drivers were sent to second depot
241 रोडवेज बस चालकों को दूसरे डिपो भेजा गया

डिपो में नहीं है बस चालकों की कमी
हालांकि फरीदाबादडिपो में अभी भी चालकों की कोई कमी नहीं है.करीब 310 बसमेनडिपो में और 75 चालू बसें सिटी सर्विसमें हैं.

undefined


एंकर- फरीदाबाद, हरियाणा  रोडवेज बस अड्डा बल्लभगढ़ में मुक्त की सैलरी ले रहे 241 चालकों को दूसरे डिपो में काम पर भेजा गया है बता दें कि 2018 में भर्ती हुए चालक यहां मुफ्त में ही सरकार की रोटियां तोड़ रहे थे  चालकों को हरियाणा सरकार ने अब दूसरे जिले में डेपुटेशन पर भेज कर काम लेने के लिए आदेश जारी किए और उन्हें अलग-अलग जिलों में भेज दिया गया है । इससे न केवल मुफ्त की सैलरी ले रहे चालकों से काम मिलेगा वहीं ओवर टाइम लगा रहे अन्य जिलों के कर्मचारियों को राहत की सांस मिलेगी। हालांकि फरीदाबाद  डिपो में अभी भी चालको की कोई कमी नही है । यहा करीब 310 बस  मेन  डिपो ओर  75 चालू बसे सिटी सर्विस   में है । बस अड्डा रिचार्ज नेपाल सिंह ने बताया कि यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी फालतू कर्मचारी यहां पर पहले अन्य काम देख रहे थे लेकिन उन्हें अलग अलग भेज कर सरकार दूसरे डिपो में बसें चलाने का काम कराएगी ।

बाइट। नेपाल सिंह बस अड्डा इंचार्ज बल्लबगढ़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.