ETV Bharat / city

Faridabad: राजा नाहर सिंह महल में प्रवेश के लिए अब चुकाना होगा इतना शुल्क - फरीदाबाद की खबर

राजा नाहर सिंह महल (Raja Nahar Singh Palace) में प्रवेश करने के लिए अब सभी को 20 रुपए का शुल्क चुकाना (Ticket charge to enter Raja Nahar Singh Palace) होगा. विभाग ने यह टिकट महल के सुंदरीकरण के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ाने के लिए शुरू की है. पढ़ें पूरी खबर...

Ticket charge to enter Raja Nahar Singh Palace
राजा नाहर सिंह महल में प्रवेश के लिए अब चुकाना होगा इतना शुल्क
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 11:13 AM IST

Updated : Jun 30, 2022, 11:47 AM IST

फरीदाबाद: अब राजा नाहर सिंह महल (Raja Nahar Singh Palace) में प्रवेश करने के लिए सभी को शुल्क चुकाना होगा. मुख्य द्वार पर पर्यटन विभाग के कर्मचारी सभी से 20 रुपए का टिकट (Ticket charge to enter Raja Nahar Singh Palace) लेंगे. महल में बिना टिकट प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. विभाग ने यह टिकट महल के सुंदरीकरण के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ाने के लिए शुरू की है, हालांकि इसका विरोध भी शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पहले से यहां आते रहे हैं लेकिन कभी भी उनका टिकट नहीं लगा.

बता दें, अग्रणी योद्धा रहे राजा नाहर सिंह के नाम से यहां पर महल है. महल के सौंदर्यीकरण को देखकर यहां पर फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग चलती रहती है. ऐसे में कोई भी बिना टिकट महल के अंदर फोटो खींच कर ले जाते (Raja Nahar Singh Mahal Ticket Charges) हैं. हरियाणा पर्यटन विभाग ने अब इसका व्यावसायिक लाभ उठाने के उद्देश्य से 20 रुपए की प्रवेश टिकट प्रति व्यक्ति लेना अनिवार्य कर दिया है. इससे जहां पर्यटन विभाग का राजस्व बढ़ेगा वहीं महल प्रांगण का दुरुपयोग भी रुकेगा.

Faridabad: राजा नाहर सिंह महल में प्रवेश के लिए अब चुकाना होगा इतना शुल्क

वहीं राजा नाहर सिंह पैलेस के प्रबंधक सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि महल में टिकट को सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. दरअसल लोग महल के प्रांगण में अपने वाहनों को खड़ा कर जाते थे और वह कई दिनों तक यहीं रहती थी. वहीं अब टिकट कटने से महल के प्रांगण में अवैध पार्किंग नहीं होगी. उन्होंने महल में 20 रुपए की टिकट को लागू करने के फैसले की सराहना की है.

फरीदाबाद: अब राजा नाहर सिंह महल (Raja Nahar Singh Palace) में प्रवेश करने के लिए सभी को शुल्क चुकाना होगा. मुख्य द्वार पर पर्यटन विभाग के कर्मचारी सभी से 20 रुपए का टिकट (Ticket charge to enter Raja Nahar Singh Palace) लेंगे. महल में बिना टिकट प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. विभाग ने यह टिकट महल के सुंदरीकरण के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ाने के लिए शुरू की है, हालांकि इसका विरोध भी शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पहले से यहां आते रहे हैं लेकिन कभी भी उनका टिकट नहीं लगा.

बता दें, अग्रणी योद्धा रहे राजा नाहर सिंह के नाम से यहां पर महल है. महल के सौंदर्यीकरण को देखकर यहां पर फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग चलती रहती है. ऐसे में कोई भी बिना टिकट महल के अंदर फोटो खींच कर ले जाते (Raja Nahar Singh Mahal Ticket Charges) हैं. हरियाणा पर्यटन विभाग ने अब इसका व्यावसायिक लाभ उठाने के उद्देश्य से 20 रुपए की प्रवेश टिकट प्रति व्यक्ति लेना अनिवार्य कर दिया है. इससे जहां पर्यटन विभाग का राजस्व बढ़ेगा वहीं महल प्रांगण का दुरुपयोग भी रुकेगा.

Faridabad: राजा नाहर सिंह महल में प्रवेश के लिए अब चुकाना होगा इतना शुल्क

वहीं राजा नाहर सिंह पैलेस के प्रबंधक सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि महल में टिकट को सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. दरअसल लोग महल के प्रांगण में अपने वाहनों को खड़ा कर जाते थे और वह कई दिनों तक यहीं रहती थी. वहीं अब टिकट कटने से महल के प्रांगण में अवैध पार्किंग नहीं होगी. उन्होंने महल में 20 रुपए की टिकट को लागू करने के फैसले की सराहना की है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.