चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना 6 महीने का वेतन हरियाणा कोविड रिलीफ फंड में देने का ऐलान किया है. पहलवान बजरंग पूनिया रेलवे में अधिकारी के रूप में विशेष ड्यूटी (ओएसडी) पर तैनात हैं. बजरंग ने 6 महीने के वेतन को दान कर दिया है.
ये जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी. बजरंग ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहल पर हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बनाए गए हरियाणा कोविड रिलीफ फंड में 6 महीने का वेतन देने का फैसला लिया था. मैंने अपना वेतन दे दिया. इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील भी है कि, 'आइए हम भी इस मुसीबत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और अपनी तरफ से योगदान दें.'
-
माननीय मुख्यमंत्री @mlkhattar जी की पहल पर हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बनाए गए"हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड"में छःमहीने का वेतन देने का फैसला लिया था।मेने अपना वेतन दे दिया आइए हम भी इस मुसीबत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और अपनी तरफ से योगदान दें।🇮🇳जय हिंद pic.twitter.com/3Rqy82BnG8
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) March 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय मुख्यमंत्री @mlkhattar जी की पहल पर हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बनाए गए"हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड"में छःमहीने का वेतन देने का फैसला लिया था।मेने अपना वेतन दे दिया आइए हम भी इस मुसीबत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और अपनी तरफ से योगदान दें।🇮🇳जय हिंद pic.twitter.com/3Rqy82BnG8
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) March 23, 2020माननीय मुख्यमंत्री @mlkhattar जी की पहल पर हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बनाए गए"हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड"में छःमहीने का वेतन देने का फैसला लिया था।मेने अपना वेतन दे दिया आइए हम भी इस मुसीबत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और अपनी तरफ से योगदान दें।🇮🇳जय हिंद pic.twitter.com/3Rqy82BnG8
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) March 23, 2020
आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ‘हरियाणा कोविड रिलीफ फंड’ के स्थापना की घोषणा की. जिसमें समाज के लोग अपना योगदान दे सकते हैं. इसके साथ ही सीएम ने ‘हरियाणा कोविड रिलीफ फंड’ के लिए अपनी व्यक्तिगत बचत से 5 लाख रुपये के प्रारंभिक योगदान की घोषणा भी की.
ये भी पढ़ें- कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए इनसो ने दिया ढाई लाख रुपये का योगदान