ETV Bharat / city

Weather Update of Haryana: आज भी बारिश के आसार, हरियाणा में 20 जून तक खराब रहेगा मौसम - हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में 20 जून तक बारिश होने की संभावना जताई है, जिसके लिए विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया (Weather Update of Haryana) है. बारिश होने से प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही ये बारिश किसानों के लिए वरदान बनकर बरसेगी. बारिश होने से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आएगी.

WEATHER UPDATE OF HARYAN
हरियाणा का मौसम
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 7:03 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही प्री-मानसून हवाओं ने दस्तक दे दी (Haryana weather update) है. जिसके चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में अगले 2 दिन तक बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिससे प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही ये बारिश किसानों के लिए वरदान बनकर बरसी है. वहीं प्रदेश में बारिश होने से तापमान में भी 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है.

बता दें कि प्रदेश में काफी समय से लोग गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर झेल रहे थे. इसी बीच मौसम विभाग ने राहत की भविष्यवाणी (Latest weather news in Haryana) की है. मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में हीट वेव का समापन होने वाला (heat wave in haryana) है. लोगों को एक सप्ताह से हीट वेव के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जून तक हरियाणा में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके लिए विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
चंडीगढ़38°C25°C
अम्बाला38°C25°C
भिवानी39°C28°C
फरीदाबाद38°C25°C
फतेहाबाद37°C31°C
गुड़गांव39°C25°C
हिसार39°C27°C
करनाल36°C25°C
जींद37°C31°C
कुरुक्षेत्र38°C24°C
मेवात38°C25°C
पंचकूला34°C27°C
पानीपत37°C25°C
रेवाड़ी38°C33°C
रोहतक38°C25°C
सिरसा40°C28°C
सोनिपत39°C31°C
चरखी दादरी39°C28°C

राज्य में बारिश होने से उत्तरी क्षेत्र अधिक प्रभावित हो सकते हैं. बता दें प्रदेश में ये बारिश किसानों के लिए वरदान साबित (Weather Update of Haryana) होगी. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में 18, 19 और 20 जून तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. बारिश से राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही ये बारिश फसलों के लिए जीवनदायनी बनेगी और तापमान में भी इस दौरान गिरावट दर्ज की जा सकती है.

चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही प्री-मानसून हवाओं ने दस्तक दे दी (Haryana weather update) है. जिसके चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में अगले 2 दिन तक बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिससे प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही ये बारिश किसानों के लिए वरदान बनकर बरसी है. वहीं प्रदेश में बारिश होने से तापमान में भी 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है.

बता दें कि प्रदेश में काफी समय से लोग गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर झेल रहे थे. इसी बीच मौसम विभाग ने राहत की भविष्यवाणी (Latest weather news in Haryana) की है. मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में हीट वेव का समापन होने वाला (heat wave in haryana) है. लोगों को एक सप्ताह से हीट वेव के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जून तक हरियाणा में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके लिए विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है.

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
चंडीगढ़38°C25°C
अम्बाला38°C25°C
भिवानी39°C28°C
फरीदाबाद38°C25°C
फतेहाबाद37°C31°C
गुड़गांव39°C25°C
हिसार39°C27°C
करनाल36°C25°C
जींद37°C31°C
कुरुक्षेत्र38°C24°C
मेवात38°C25°C
पंचकूला34°C27°C
पानीपत37°C25°C
रेवाड़ी38°C33°C
रोहतक38°C25°C
सिरसा40°C28°C
सोनिपत39°C31°C
चरखी दादरी39°C28°C

राज्य में बारिश होने से उत्तरी क्षेत्र अधिक प्रभावित हो सकते हैं. बता दें प्रदेश में ये बारिश किसानों के लिए वरदान साबित (Weather Update of Haryana) होगी. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में 18, 19 और 20 जून तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. बारिश से राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही ये बारिश फसलों के लिए जीवनदायनी बनेगी और तापमान में भी इस दौरान गिरावट दर्ज की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.