ETV Bharat / city

Khelo India Youth Games: पंचकूला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में पंचकूला से खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का शानदार आगाज किया. ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अगले 10 दिनों तक पदक के लिए (Khelo India Youth Games) खिलाड़ियों के दम-खम का गवाह बनेगा. 2,262 लड़कियों सहित 4,700 से अधिक एथलीट 5 स्वदेशी खेलों सहित 25 रोमांचक खेलों में स्वर्ण और गौरव के लिए संघर्ष करेंगे.

Khelo India Youth Games
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 9:49 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 10:32 PM IST

पंचकूला: शनिवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का शानदार आगाज हुआ.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक समेत कई नेता मौजूद रहे. इन खेलों का आयोजन 13 जून तक होगा.

शानदार आगाज- खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रंगारंग (Khelo India Youth Games) आगाज हुआ. ओपनिंग सेरेमनी में ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रंग बिरंगी रोशनी में सराबोर नजर आया. आर्मी बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के दौरान फेमस रैपर रफ्तार ने भी परफॉर्मेंस दी.

वीडियो.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभंकर विजया द टाइगर और जया द ब्लैक बक अखाड़े में नाचते हुए आए. हालांकि, सबसे जोरदार तालियां और जोश हरियाणा के अपने शुभंकर 'धाकड़ द बुल' के लिए देखने को मिली. इसे ट्रैक्टर पर स्टेडियम में खेलो इंडिया एंथम के साथ ले जाया गया. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत सांसद और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

सबसे ज्यादा खिलाड़ी- इस बार के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सबसे (khelo india youth games 2021) ज्यादा 398 खिलाड़ी हरियाणा से हैं. वहीं, पिछली बार गुवाहाटी में आयोजित हुए यूथ गेम्स में चैंपियन रहे महाराष्ट्र के 357 और दिल्ली के 339 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. गौरतलब है कि साल 2018 में केंद्र सरकार ने देश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत की गई थी. इन खेलों का मकसद देश में खिलाड़ियों को बेहतर मंच सुविधाएं देने के लिए किया गया था.

पंचकूला: शनिवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का शानदार आगाज हुआ.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक समेत कई नेता मौजूद रहे. इन खेलों का आयोजन 13 जून तक होगा.

शानदार आगाज- खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रंगारंग (Khelo India Youth Games) आगाज हुआ. ओपनिंग सेरेमनी में ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रंग बिरंगी रोशनी में सराबोर नजर आया. आर्मी बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. दर्शकों से भरे खचाखच स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के दौरान फेमस रैपर रफ्तार ने भी परफॉर्मेंस दी.

वीडियो.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभंकर विजया द टाइगर और जया द ब्लैक बक अखाड़े में नाचते हुए आए. हालांकि, सबसे जोरदार तालियां और जोश हरियाणा के अपने शुभंकर 'धाकड़ द बुल' के लिए देखने को मिली. इसे ट्रैक्टर पर स्टेडियम में खेलो इंडिया एंथम के साथ ले जाया गया. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत सांसद और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

सबसे ज्यादा खिलाड़ी- इस बार के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सबसे (khelo india youth games 2021) ज्यादा 398 खिलाड़ी हरियाणा से हैं. वहीं, पिछली बार गुवाहाटी में आयोजित हुए यूथ गेम्स में चैंपियन रहे महाराष्ट्र के 357 और दिल्ली के 339 खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं. गौरतलब है कि साल 2018 में केंद्र सरकार ने देश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत की गई थी. इन खेलों का मकसद देश में खिलाड़ियों को बेहतर मंच सुविधाएं देने के लिए किया गया था.

Last Updated : Jun 4, 2022, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.