चंडीगढ़: कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉक डाउन लगा हुआ है. वहीं इस लॉक डाउन में सबसे ज्यादा समस्या का सामना मजदूर, गरीब और बेघर लोग कर रहे हैं. इन लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाने की है. वहीं बहुत से लोग जगह-जगह ऐसे जरूरतमंदों की सहायता भी कर रहे हैं.
लॉक डाउन के इस दौर में जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराना हर देशवासी का कर्तव्य है. यही कर्तव्य निभाने के लिए सीआरपीएफ भी आगे आई और 51वीं बटालियन ने जरूरतमंदों को बांटने के लिए फूड पैकेट तैयार किए हैं.
-
Chandigarh: Troops of Central Reserve Police Force's (CRPF) 51st Battalion prepare food to distribute among the needy amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/8cihZnWCig
— ANI (@ANI) April 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chandigarh: Troops of Central Reserve Police Force's (CRPF) 51st Battalion prepare food to distribute among the needy amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/8cihZnWCig
— ANI (@ANI) April 22, 2020Chandigarh: Troops of Central Reserve Police Force's (CRPF) 51st Battalion prepare food to distribute among the needy amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/8cihZnWCig
— ANI (@ANI) April 22, 2020
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 41
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण एक से दूसरे राज्य में मजदूरी करने के लिए जाने वालों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों का काम ठप हो गया है. इसलिए पैसे की कमी के चलते उन्हें खाने के लाले हो गए हैं. पैसे न होने के कारण लोग राशन नहीं खरीद पा रहे और ऐसे लोगों की मदद करने के लिए ही सीआरपीएफ ने हाथ आगे बढ़ाए हैं.
ऐसे लोगों की सहायता के लिए कई संस्थाएं आगे बढ़कर सहायता कर रही हैं. वहीं सरकार की ओर से भी शेल्टर होम बनाए गए हैं. देश की आम जनता भी अपने-अपने स्तर पर इन लोगों की सहायता कर रही है और कोरोना से चल रही इस जंग में सीआरपीएफ की तरह हम सबका ये कर्तव्य भी बनता है कि हम सब मदद करें और देश में कोई भूखा ना सोए, सबको खाना मिल जाए.
ये भी पढ़ें- गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय